चिटफंड कंपनी गरिमा रियल स्टेट के 2 डायरेक्टर राजस्थान से गिरफ्तार, करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला

मामले में आरोपियों के जेल में निरूद्व होने की सूचना मिलने पर प्रोटक्शन वारंट की अनुमति न्यायालय से मिलने के बाद पुलिस की टीम राजस्थान गई थी।

चिटफंड कंपनी गरिमा रियल स्टेट के 2 डायरेक्टर राजस्थान से गिरफ्तार, करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला

रायपुर, जनजागरुकता। लालच देकर करोड़ों रुपए जमा कराकर लोगों को धोखा देने वाले चिटफंड कंपनी गरिमा रियल स्टेट के भगोड़े डायरेक्टरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना तेलीबांधा ने मनी सर्कुलेश्न अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। आरोपी पूर्व से राजस्थान की जेल में बंद थे।

मामले में आरोपियों के जेल में निरूद्व होने की सूचना मिलने पर प्रोटक्शन वारंट की अनुमति न्यायालय से मिलने के बाद पुलिस की टीम राजस्थान गई थी। रायपुर लाने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। धोखाधड़ी के मामले में आरोपियों के विरूद्व अनेक राज्यों में 4 से अधिक मामले दर्ज है।

पुलिस ने मामले में जानकारी दी कि प्रार्थी अश्वनी कुमार जोशी ने तेलीबांधा थाने में गरिमा रियल स्टेट एंड एलाईड लिमिटेड के डायरेक्टर, अधिकारी, कर्मचारियों के विरूद्व धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। 

शिकायत में पुलिस को जानकारी दी गई थी कि गरिमा रियल स्टेट एंड एलाईड कम्पनी के ब्रोसर के अनुसार कम्पनी में 50600 रुपए की प्रति दर से 5 साल तक जमा करने पर 376000 रुपए 5 साल बाद मिलना बताया गया था। इसमें आवेदक ने 253000 रुपए कंपनी में जमा कराया था। उसके बाद कम्पनी परिपक्वता तारीख 31 दिसंबर 2014 को रकम वापस करनी थी। 

प्रार्थी ने पुलिस को जानकारी दी कि परिपक्वता के बाद राशि के लिए गरिमा रियल स्टेट के आफिस जय प्रकाश काम्पलेक्स, तेलीबांधा मैच्युरिटी की मांग की गई, परन्तु कम्पनी पैसा देने के लिए आज-कल कहकर घुमाते रहा। पुलिस ने बताया इसी तरह गरिमा रियल स्टेट के डायरेक्टर, अधिकारी, कर्मचारी  छत्तीसगढ़ के लोगों को अधिक पैसा मिलने का प्रलोभन देकर पैसा वापस न कर धोखाधड़ी करने के मामले में कम्पनी के जिम्मेदारों पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।

जांच के दौरान पता चला कि आरोपी बनवारी पिता हरी बाबू, जाति लोधा, निवासी बहरावती थाना कौलारी, जिला धौलपुर, राजस्थान 16 अगस्त 2022 से जेल में है। वहीं विजेन्द्र पाल सिंह पिता वीर सिंह, जाति लोधा, निवासी कालीमाई मंदिर के पीछे, पश्चिम क्षेत्र, अजमेर, हाल निवासी उम्मेदी नगर, राजाखेड़ा निहालगंज धौलपुर, राजस्थान भी जिला कारागृह धौलपुर में बंद है। इधर उन्हें छत्तीसगढ़ लाने कार्रवाई की गई। 

आरोपियों ने बताया कि उनके विरूद्व ग्वालियर (मध्यप्रदेश), भरतपुर (राजस्थान), परवनी (महाराष्ट्र), शोलापुर (महाराष्ट्र) में भी अपराध पंजीबद्व है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।   janjaagrukta.com