Narendra Modi के मित्र Gautam Adani ने पूरी दुनिया में भारत की बेइज़्ज़ती करवा दी- सांसद Sanjay Singh
इस दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी पर कड़ा प्रहार किया।
जनजागरुकता डेस्क। उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) और उनके समूह अडानी ग्रीन एनर्जी पर अमेरिका की फेडरल कोर्ट में गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 2,236 करोड़ रुपये की रिश्वत दी। इस आरोप के अनुसार, 2020 से 2024 के बीच अडानी ग्रीन और एज्योर पावर ग्लोबल को प्रोजेक्ट दिलाने के लिए रिश्वत का इस्तेमाल किया गया।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) और अडानी पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा, "गौतम अडानी की काली करतूतों ने न केवल भारत की बल्कि पूरी दुनिया में देश की प्रतिष्ठा को धूमिल किया है। पीएम मोदी उनके साथ खड़े हैं और यह साबित करता है कि दोनों के बीच गहरा संबंध है।"
संजय सिंह ने यह भी कहा कि अडानी ने झूठे दावे करते हुए लोन और बॉन्ड्स के जरिए मुनाफा कमाने की योजना बनाई। इस कॉन्ट्रेक्ट से 20 साल में दो अरब डॉलर से अधिक का लाभ होने का अनुमान था। यह मामला अब अमेरिका में सुर्खियों में है और भारतीय अधिकारियों पर रिश्वतखोरी के आरोप ने देश की छवि को प्रभावित किया है।