राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि की उपस्थिति में ईवीएम की होगी टेस्टिंग

सहायक निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा EVM मशीन और VV पैट की विश्वनीयता बढ़ाना हमारी पहली प्राथमिकता है।

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि की उपस्थिति में ईवीएम की होगी टेस्टिंग

रायपुर, जनजागरुकता। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी रूपेश कुमार वर्मा ने बताया किEVM मशीन और VV पैट की विश्वनीयता बढ़ाना हमारी पहली प्राथमिकता है । इसलिए छत्तीसगढ़ के सभी पंजीकृत  राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि  के सामने EVM मशीन और VV पैट की टेस्टिंग किया जाएगा । ताकि राजनैतिक दलों के मन में किसी भी प्रकार की भ्रम न रहे ।  

EVM मशीन और VV पैट की जांच 18 से 20 अक्टूबर तक

निर्वाचन कार्यालय में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी  रूपेश कुमार वर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव पूरी तरह पारदर्शी ढ़ग होगा। यह विश्वसनीयता कायम रहे इसके लिए प्रदेश के सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने EVM मशीन और VV पैट की सही स्थिति से अवगत कराएंगे ताकि उनके मन में किसी भी प्रकार शंका न रहे। इसके उनके सामने EVM मशीन और VV पैट की टेस्टिंग भी करके दिखाया जाएगा। उन्होने बताया कि प्रदेश में ईवीएम मशीन की 55171 बैलेट यूनिट उपलब्ध है।इन मशीनों का रिनोवेशन और कमीशनिंग

18 से 20 अक्टूबर तक किया जाएगा।

janjaagrukta.com