सोमवार 26 सितंबर से 30 सिटी बसें सड़कों पर दौड़ने लगेंगी
सिटी बसों के चलने के प्रथम चरण का महापौर और कलेक्टर करेंगे लोकार्पण
रायपुर, जनजागरुकता। दो साल से अधिक समय से बंद पड़ी सिटी बसें सोमवार 26 सितंबर से सड़कों पर दौड़ने लगेंगी। रायपुर नगर निगम द्वारा प्रारंभिक तौर पर 30 सिटी बसों को दौड़ाने के इंतजामात पूरे कर लिए गए हैं।
अभी 65 सिटी बसों में से 30 को पूरी तरह से फीट कर लिया गया है। इन बसों का सोमवार को दोपहर 12 बजे महापौर एजाज ढेबर और कलेक्टर सह रायपुर अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी के अध्यक्ष सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे द्वारा हरी झंडी दिखाकर लोकार्पण किया जाएगा।
निगम के सिटी बस विभाग के कार्यपालन अभियंता बद्री चंद्राकर ने बताया कि कलेक्टर का पदभार ग्रहण करते ही कलेक्टर भूरे ने पहली बैठक सिटी बसों को लेकर ही की थी। उन्होंने नागरिक सुविधाओं के मद्देनजर सिटी बसों को जल्द प्रारम्भ करने के निर्देश दिए थे। निगमायुक्त मयंक चतुर्वेदी ने भी इस पर विशेष रूप से रुचि लेकर सिटी को जल्द प्रारम्भ करने के कार्य शुरू करवाया। इसके बाद 65 सिटी बसों की रिपेयरिंग, परमिट आदि पर तत्काल कार्य शुरु किया गया। अब उनमें से 30 सिटी बसें सड़कों पर दौड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बाकी बसों को भी चरणबद्ध तरीके से प्रारम्भ किया जाएगा।