पीडब्ल्यूडी अफसरों और एडीबी के ठेकेदारों में खींचतान, निर्माण पूरा ठप

खींचतान के चलते ठेकेदारों ने लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) से जिन 24 सड़कों का निर्माण चल रहा था, उसे अब 1 सितंबर से पूरी तरह से ठप कर देने का निर्णय ले लिया है।

पीडब्ल्यूडी अफसरों और एडीबी के ठेकेदारों में खींचतान, निर्माण पूरा ठप

अंतिम बैठक में भी 6 फीसदी जीएसटी और एस्केलेशन का मामला नहीं सुधरा
ररायपुर, जनजागरूकता। पीडब्ल्यूडी के अफसरों के साथ तालमेल से निर्माण करने वाले ठेकेदार आक्रोशित हैं। खींचतान के चलते ठेकेदारों ने लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) से जिन 24 सड़कों का निर्माण चल रहा था, उसे अब 1 सितंबर से पूरी तरह से ठप कर देने का निर्णय ले लिया है।

दरअसल छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीरेश शुक्ला की अध्यक्षता में एडीबी प्रोजेक्ट में काम करने वाले सभी ठेकेदारों की बैठक में एडीबी लोन-3 पैकेज के कार्यों में अनुबंध के विरुद्ध लिए जा रहे निर्णयों का प्रस्ताव बिल्डर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश पदाधिकारियों ने रखा। इस दौरान विसंगतियों को लेकर विस्तार चर्चा की। इसके बाद सर्वसम्मति से शर्तों का पालन न होने तक ठेकेदारों ने निर्माण कराने से हाथ खड़े कर दिए हैं।

प्रोजेक्ट निदेशक पर टालमटोल का आरोप लगाया
कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीरेश शुक्ला का कहना है कि 26 जुलाई और 8 अगस्त को एडीबी प्रोजेक्ट की 24 सड़को का निर्माण करने वाले कांट्रेक्टरों ने प्रोजेक्ट निदेशक एसके कोरी को पत्र सौंपकर निर्धारित शर्तों के अनुसार बढ़े हुए 6% जीएसटी और एस्केलेशन के भुगतान का जो नियम है, उसी के अनुरूप ठेकेदारों को भुगतान करें लेकिन समस्याओं का किसी तरह का समाधान नहीं किया गया, बल्कि टालमटोल करते हुए ठेकेदारों पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। इसलिए 2600 करोड़ की 24 सड़कों का निर्माण बंद रखने के फैसले मे जिम्मेदार अफसरों को अवगत करा दिया है।

इन सड़कों का हुआ अनुबंध
एडीबी प्रोजेक्ट की जिन सड़कों का निर्माण 1 साल पहले हो जाना था, उसमें से कई सड़कें आधे से भी कम बन पाई हैं क्योंकि निर्माण के रास्ते की दिक्कतों को अधिकारी निराकरण कराने में असफल रहे हैं। जून 24 सड़कों का निर्माण रुका है उनमें -

- टिकरापारा सेजबहार भखारा धमतरी रोड - 54.48 किमी

- पांडुका-जतमई-गायडबरी-मुडागांव - 37.70 किमी

- छुरा-राजिम व्हापा तर्रीघाट मार्ग - 43.16 किमी 

- देवरी-सलडीह-तोशगांव-तोरेसिंधा मार्ग - 42.36 किमी

- घोटिया पलारी-चिखली-समौदा-तुमगांव मार्ग - 43.93 किमी

- लाम्बर-बिरकोल-बोडेसरा मार्ग - 39.99 किमी

- निपनिया-लटुवा-बलौदाबाजार-मार्ग 29.67 किमी

- ठेलकडीह-दुर्ग मार्ग 27.71 किमी

- बिहरीकला-दनगढ़-सोमाटोला-गोलाटोला-खड़गांव मार्ग 39.17 किमी

- डोंगरगांव-खुज्जी-पिनकापार मार्ग 23.42 किमी

- अंडारन-चिरई-जामगांव मार्ग 23.56 कीमी

- छुईखदान-उदयपुर-बुंदेली मार्ग 26.96 किमी

- पलारी-अरकार-बेल्हारी जामगांव मार्ग 27.19 किमी

जैसे एडीबी प्रोजेक्ट के लोन -3 से 24 सड़कों का निर्माण बंद हो गया है।