अमेरिका, नेपाल समेत कई देशों में श्रीराम मंदिर उद्घाटन के उपलक्ष्य में 1 हफ्ते से अधिक समय तक मनाया जाएगा उत्सव

रामजन्मभूमि अयोध्या में बने भव्य मंदिर के उद्घाटन और श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि इसके बाहर के देशों भी की जा रही है।

अमेरिका, नेपाल समेत कई देशों में श्रीराम मंदिर उद्घाटन के उपलक्ष्य में 1 हफ्ते से अधिक समय तक मनाया जाएगा उत्सव

अयोध्या, जनजागरुकता डेस्क। रामजन्मभूमि अयोध्या में बने भव्य मंदिर में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव सात समुद्र पार अमेरिका के मंदिरों में भी मनाया जाएगा और एक सप्ताह तक उत्सव मनाने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं। भव्य मंदिर के उद्घाटन और श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि इसके बाहर के देशों भी की जा रही है। 

विदेश मंत्रालय की ओर से दूतावासों को इस संबंध में निर्देश भेजे जाने की खबरे भी सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि दूतावासों के माध्यम से दुनिया के सभी देशों में अयोध्या के श्रीराम मंदिर उद्घाटन का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। साथ ही हफ्तों तक विश्व भर में बड़ा उत्सव मनाया जाएगा। हालांकि सरकार की ओर से अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मगर इसकी घोषणा जल्द की जा सकती है।

हिंदू मंदिर इम्पावरमेंट काउंसिल (एचएमईसी) की तेजल शाह ने कहा, ‘‘यह हमारा सौभाग्य और आशीर्वाद है कि हम इस कार्यक्रम का हिस्सा हैं और हमारे सपनों का मंदिर सदियों के इंतजार और संघर्ष के बाद साकार हो रहा है। अमेरिका और कनाडा में सभी भावुक हैं। सभी के मन में श्रद्धा का भाव है और वे भगवान श्री राम के उनके मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार कर रहे हैं।

janjaagrukta.com