सीएम साय ने बटन दबाकर किसानों के खातो में ट्रांसफर किए 2 साल का बकाया बोनस
छत्तीसगढ़ के 12 लाख से अधिक किसानों को 2 साल का बकाया बोनस दिया गया है।
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ के 12 लाख से अधिक किसानों को 2 साल का बकाया बोनस दिया गया है। सीएम विष्णुदेव साय ने बटन दबाकर 3716 करोड़ 38 लाख 96 हजार रुपये किसानों के खातो में ऑन्लाइन ट्रांसफर किए। किसानों को प्रति क्विंटल 300 रुपये की दर से बोनस का भुगतान किया गया।
प्रदेश के किसानों का साल 2016-17 और 2017-18 का बोनस बकाया है। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में प्रदेश के लिए मोदी की गारेंटी 2023 नाम से संकल्प पत्र जारी किया था। जिसमे किसानों को बकाया दान का बोनस देने का वादा किया था। इससे पहले रायपुर के बेन्द्री गाव में हो रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में डिपुटी सीएम ने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मना रहे है। गाव-गाव सड़के, किसान को क्रेडिट कार्ड अटल जी ने सोचा तो मिला।
18 लाख गरीबो को मकान की कार्यवाई शुरु करने के बाद साय सरकार मोदी की दूसरी गारंटी आज पूरी करने जा रही है।