कार्रवाई : बिना अनुमति विज्ञापन, नगर निगम ने 150 अवैध होर्डिंग, बैनर-पोस्टर की जब्त

नगर निगम ने लोकसभा चुनाव से पहले अवैध होर्डिंग, बैनर-पोस्टर हटाने और जब्त की कार्रवाई आरंभ की है।

कार्रवाई : बिना अनुमति विज्ञापन, नगर निगम ने 150 अवैध होर्डिंग, बैनर-पोस्टर की जब्त

धमतरी, जनजागरुकता। नगर निगम ने लोकसभा चुनाव से पहले अवैध होर्डिंग, बैनर-पोस्टर हटाने और जब्त की कार्रवाई आरंभ की है। बुधवार को बिजली पोल पर 150 से अधिक सरकारी संपति पर लगे बैनर-पोस्टरों को भी जब्त किया गया है। शासकीय दीवारों, बिजली पोल, सरकारी संपत्ति पर लगे बोर्ड भी हटाए गए हैं।

नगर निगम ने होर्डिंग से आने वाले 36 लाख रुपए के आय का लक्ष्य तय किया है, लेकिन इसमें से दिसंबर तक केवल 28 लाख रुपए, यानी 77.78%, जुटा सका है। कुछ लोग निगम की अनुमति के बिना होर्डिंग, बैनर-पोस्टर लगाकर विज्ञापन कर रहे हैं, जिससे निगम को राजस्व में कमी हो रही है, और इसके साथ ही इस वर्ष लोकसभा चुनाव भी है।

बिना अनुमति बोर्ड, होर्डिंग, और पोस्टर लगाने पर होगी कानूनी कार्रवाई

पीसी सार्वा, निगम के उपायुक्त ने बताया कि कुछ व्यापारी, शैक्षणिक संस्थाएं, और राजनीतिक दल सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग कर रहे थे। बिजली पोल, निजी संस्थाओं के लिए प्रचार के रूप में इस्तेमाल हो रहे थे। बिजली पोल और पेड़ों पर अनुमति के बिना कट आउट, बैनर और बोर्ड लगाए गए थे, जो सार्वजनिक स्थलों पर भी पाए जाते थे। निगम ने 150 बैनर-पोस्टर जब्त किए हैं, और फिर से बिना अनुमति बोर्ड, होर्डिंग, और पोस्टर लगाने पर कानूनी कार्रवाई होगी।

janjaagrukta.com