कार्रवाई : अवैध कारोबार, 10 लाख का गांजा जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

डीजीपी अशोक जुनेजा ने धमतरी सहित प्रदेशभर के एसपी को नशे के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं। डीजीपी की सख्ती के बाद, पुलिस अब एक्शन मोड में है।

कार्रवाई : अवैध कारोबार, 10 लाख का गांजा जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

धमतरी, जनजागरुकता। धमतरी जिले में बुधवार को 2 आरोपियों को 53 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। जप्त गांजे की मूल्य 10 लाख 60 हजार रुपए है, और साथ ही तस्करों की कार से गांजा सप्लाई करने के लिए उपयोग हो रही थी। 53 किलो गांजा, कार, और मोबाइल समेत कुल 11 लाख 10 हजार 800 रुपए को जप्त किया गया है।

धमतरी जिले में गांजा तस्करी के मामले में इस साल 2024 की पहली कार्रवाई हुई है। SDOP मयंक रणसिंह ने बताया कि 10 जनवरी को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि ओडिशा से मारुति कार एमपी 20 एफए 2513 से गांजा तस्करी हो रही है। बोराई चेक पोस्ट बैरियर के पास गाड़ियों की जांच हुई, जिसमें कार रोककर तलाशी ली गई, और तीन बोरियों में गांजा भरा हुआ मिला।

दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं

कार में 2 यात्री थे, जिन्होंने पूछताछ में अपने नाम को तोषण, जिसे राजा विश्वकर्मा (32) कहा जाता है, और विजय विश्वकर्मा (36) बताया। तोषण सतना के वार्ड नंबर 15 गाजन थाना रामपुर बधेलान का निवासी है, जबकि विजय रतहरी थाना सिविल लाइन रीवा मध्यप्रदेश में रहता है।

धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

दोनों अपराधियों ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है, इसके पश्चात् उन्हें हिरासत में लेने का निर्णय किया गया है। उन्हें धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

डीजीपी की सख्ती के बाद, पुलिस अब एक्शन मोड में

नशे के अवैध व्यापार के कारण अपराध में वृद्धि हो रही है, जिस पर प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने डीजीपी से नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए हिदायत दी है। इसके तत्पश्चात, डीजीपी अशोक जुनेजा ने धमतरी सहित प्रदेशभर के एसपी को नशे के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं। डीजीपी की सख्ती के बाद, पुलिस अब एक्शन मोड में है।

janjaagrukta.com