CRIME : तंत्र-मंत्र के साथ परेशानी से मुक्ति दिलाने का दावा करके, 35 लाख की धोखाधड़ी की

युवती को तंत्र-मंत्र के साथ परेशानी से मुक्ति दिलाने का दावा करके, 35 लाख रुपये के धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

CRIME : तंत्र-मंत्र के साथ परेशानी से मुक्ति दिलाने का दावा करके, 35 लाख की धोखाधड़ी की

बिलासपुर, जनजागरुकता। न्यायधानी के सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली 21 वर्षीय युवती को तंत्र-मंत्र के साथ परेशानी से मुक्ति दिलाने का दावा करके, 35 लाख रुपये के धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसे सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज की है और पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की है।

सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने हाल ही में अपनी मुश्किलों से निकलने के लिए इंटरनेट पर तंत्र-मंत्र करने वालों का नंबर खोजा। जब उसने इंटरनेट पर मिले नंबर पर कॉल किया और अपनी परेशानियां बताई, तो जालसाजों ने तंत्र-मंत्र के साथ उसे आश्वासन दिया कि उन्हें समस्याएं दूर करने में मदद मिलेगी। जालसाजों के ठगी में फंसी युवती ने 35 लाख रुपये देने के बावजूद अपनी समस्याओं का समाधान नहीं पा सकी। इसके बाद, धोखाधड़ी की आशंका होने पर उसने अपने स्वजन को मामले की पूरी जानकारी दी और सरकंडा थाने में शिकायत की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर जुर्म दर्ज किया है और युवती के बैंक एकाउंट के माध्यम से जालसाजों की पहचान कर रही है।

janjaagrukta.com