Share Market : सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी 21650 के पार

बीएसई सेंसेक्स में पावरग्रिड और एनटीपीसी ने तिमाही नतीजों के बाद सबसे अधिक बढ़त के साथ व्यापार किया।

Share Market : सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी 21650 के पार

जनजागरुकता, बिजनेस डेस्क। कामकाजी शनिवार को शेयर बाजार में व्यापार की शुरुआत हुई और अच्छे वैश्विक संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। सुबह के समय, सेंसेक्स ने करीब 300 अंकों की मजबूती के साथ 72000 के करीब ट्रेड किया, जबकि निफ्टी ने भी 21700 के करीब उछलकर व्यापार किया।

बीएसई सेंसेक्स में पावरग्रिड और एनटीपीसी ने तिमाही नतीजों के बाद सबसे अधिक बढ़त के साथ व्यापार किया। एचयूएल के शेयरों में तीन महीने के नतीजों के बाद 2 फीसदी तक की कमी हुई है। पिछले शुक्रवार को सेंसेक्स ने 496 अंक की मजबूती के साथ बंद होकर 71,683 के स्तर पर पहुंचा था, लेकिन शनिवार को शुरुआती बढ़त के बाद बिकवाली दिखी और बेंचमार्क इंडेक्स सपाट ढंग से कारोबार करने लगे। 

janjaagrukta.com