सीएम साय ने 17 लाख की लागत से बने पासपोर्ट सेवा केंद्र का किया उद्घाटन
कई सालों तक बस्तर के लोग पासपोर्ट सेवा केंद्र की मांग कर रहे थे और साल 2019 में मंजूरी भी मिली थी।
जगदलपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ में बस्तर निवासियों को अब राजधानी रायपुर जाने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि बस्तर में ही पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरू हो गया है। CM विष्णुदेव साय ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में 17 लाख 45 हजार रुपए की लागत से बने पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन किया है।
कई सालों तक बस्तर के लोग पासपोर्ट सेवा केंद्र की मांग कर रहे थे और साल 2019 में मंजूरी भी मिली थी। कचहरी डाक घर के लिए अलग बिल्डिंग ना होने और टेक्निकल कारणों के चलते, पासपोर्ट सेवा केंद्र का सेटअप करने में लगभग 4-5 साल का समय लगा।
कलेक्टर विजय दयाराम के अनुसार, शीघ्र ही कुछ दिनों के भीतर पासपोर्ट बनना शुरू होगा। इससे लोगों को राजधानी रायपुर जाने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे उनका समय, परेशानी, और पैसा बचेगा। जगदलपुर में पासपोर्ट केंद्र के खुलने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।