अपार्टमेंट में मारपीट का मामला- बजरंग दल ने किया थाने का घेराव, सड़क पर किया हनुमान चालीसा का पाठ
खामहरडीह के विजयनगर निवासी संतोष जैन का विवाद 26 जनवरी की रात 11:00 बजे तेलीबांधा जैतखाम के पास तेज रफ्तार कार चलने को लेकर हुआ था।
रायपुर, जनजागरुकता। खम्हारडीह चौक पर मारपीट के विरोध और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर विहिप, बजरंग दल, सामाजिक संगठनों के आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की। खम्हारडीह चौक को पूरी तरह बंद कर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे, जिससे सड़क पर घंटों लंबा जाम लगा रहा। शंकर नगर चौक, कचना रोड, अवंतिविहार रोड पर लंबा जाम लगने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
राजधानी के खामरडीह स्थित विरासत अपार्टमेंट में मारपीट का मुद्दा गरमा गया है। ओवर स्पीड को लेकर हुए विवाद के बाद आज आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। दरअसल खामहरडीह के विजयनगर निवासी संतोष जैन का विवाद 26 जनवरी की रात 11:00 बजे तेलीबांधा जैतखाम के पास तेज रफ्तार कार चलने को लेकर हुआ था। इस विवाद के बाद बड़ी संख्या में आरोपियों ने विरासत अपार्टमेंट में संतोष जैन के घर घुसकर मारपीट कर घटना को अंजाम दिया था। संतोष जैन को घर से निकलकर बेदम मारपीट की गई थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।
इस पूरी घटना के बाद पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। लेकिन आरोपियों को कोर्ट से जमानत पर छोड़ दिया गया। स्थानीय रहवासियों का आरोप है कि पुलिस ने मामूली धाराओं पर कार्रवाई कर आरोपियों को लाभ पहुंचाया है। जिससे अपराधियों के हौसले और बुलंद हो रहे हैं। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की गई होती तो आज उन्हें जमानत नहीं मिलती। मामले को लेकर स्थानीय रहवासियों के साथ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं अन्य सामाजिक संगठनों ने थाने का घेराव कर दिया। स्थानीय रहवासी बड़ी संख्या में एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी कर रहे थे। जिसे देख एसडीएम , एडिशनल एसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।