High Court : गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर 12 फरवरी को अगली सुनवाई, कोर्ट ने ED से मांगा जवाब
इससे पहले ईडी ने बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 7 घंटे की पूछताछ के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था।
रांची, जनजागरुकता डेस्क। हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी के खिलाफ पहले ही झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिसकी सुनवाई आज हुई। कोर्ट ने इस मामले में ईडी से 9 फरवरी तक जवाब दाखिल करने को कहा है। इसकी अगली सुनवाई 12 फरवरी को करेगा।
दरअसल, हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ पहले ही झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। बाद में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया था।
SC ने कहा था कि हेमंत सोरेन याचिका पर सीधा सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकती है। इसलिए SC ने याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद अब झारखंड हाईकोर्ट ने मामले में ईडी से जवाब मांगा है।
7 घंटे की गिरफ्तारी के बाद हुए थे अरेस्ट
इससे पहले ईडी ने बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 7 घंटे की पूछताछ के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले सोरेन को ईडी की हिरासत में राज्यपाल से मिलकर सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था।