BJP के निलंबित विधायकों ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा
भाजपा विधायक 16 फरवरी को निलंबित किए गए थे।
नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भारतीय जनता पार्टी के निलंबित विधायकों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष के निर्णय को चुनौती दी है। इन सात विधायकों ने विधानसभा से निलंबित होने के बाद अपने फैसले को चुनौती देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट की ओर रुख किया है। कोर्ट ने आज मामले को तत्काल सुनवाई के लिए तत्काल सूची में शामिल करने की अनुमति दी है। ये भाजपा विधायक 16 फरवरी को निलंबित किए गए थे।
दिल्ली विधानसभा में बृहस्पतिवार को उपराज्यपाल के भाषण के दौरान हंगामा करने वाले भाजपा के सात विधायकों का मामला विशेषाधिकार समिति के पास भेजा गया। समिति की रिपोर्ट आने तक विधानसभा अध्यक्ष ने इन सात विधायकों को निलंबित कर दिया है। अब सदन में केवल नेता प्रतिपक्ष भाजपा के विधायक ही मौजूद हैं।