कार्रवाई : बस्ती में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू, मौके पर 1000 जवान तैनात, मार्ग पर आवाजाही बंद

दो दिन पहले कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, पुलिस आयुक्त हरिनारायाणचारी मिश्र और नगर निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए. इस जगह पर निरीक्षण करने पहुंचे थे और मुनादी करवाई गई थी कि मंगलवार तक सभी लोग अपने घरों को खाली कर दें।

कार्रवाई : बस्ती में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू, मौके पर 1000 जवान तैनात, मार्ग पर आवाजाही बंद

भोपाल, जनजागरुकता डेस्क। बुधवार सुबह को भदभदा क्षेत्र में बड़े तालाब के नजदीक स्थित बस्ती में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। सुबह 10 बजे जिला प्रशासन के साथ-साथ नगर निगम का अमला भदभदा बस्ती में पहुंचा और वहां बने कच्चे-पक्के निर्माणों को ढहाना शुरू किया। इस दौरान किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है। करीब 1000 जवानों की तैनाती की गई है। एनजीटी के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को भदभदा बस्ती में बने 27 घरों को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। इनमें रहने वाले लोगों ने सहमति से अपने घर खाली कर दिए हैं। इन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है। इस अतिक्रमण-रोधी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बस्ती की ओर जाने वाले मार्ग पर लोगों की आवाजाही रोक दी है। भदभदा सेतु से पहले पुलिस बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर लिया है।

दो दिन पहले ही कलेक्टर ने किया था निरीक्षण

दो दिन पहले कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, पुलिस आयुक्त हरिनारायाणचारी मिश्र और नगर निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए. इस जगह पर निरीक्षण करने पहुंचे थे और मुनादी करवाई गई थी कि मंगलवार तक सभी लोग अपने घरों को खाली कर दें। साथ ही कलेक्टर ने यहां के कब्जाधारियों को वैकल्पिक जगह उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। सामान लोडिंग-अनलोडिंग के लिए अमला और गाड़ियां नगर निगम मुहैया करा रहा है। तब यह भी कहा गया था कि जो लोग अपने रिश्तेदारों या किराए के मकानों में शिफ्ट होना चाहेंगे, उन्हें वहां शिफ्ट किया जाएगा, जबकि जिन लोगों के पास इनमें से कोई विकल्प नहीं, उन्हें निगम कम्युनिटी हाल या अन्य जगहों पर वैकल्पिक रूप से शिफ्ट करेगा। इसके लिए नगर निगम ने 50 कम्युनिटी हाल में इंतजाम भी किए हैं।

janjaagrukta.com