बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़, मध्यान भोजन के दौरान अचार में मिला मरा हुआ मेंढक

इस मामले के संज्ञान में आने के बाद आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों ने जांच की बात कही है।

बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़, मध्यान भोजन के दौरान अचार में मिला मरा हुआ मेंढक

अंबिकापुर, जनजागरुकता। बलरामपुर जिले के रामानुजंगज स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां बच्चों को दिए जाने वाले अचार के डिब्बे में मरा हुआ मेंढक निकला। कालातीत हो चुके बेसन से बना भजिया बनाकर बच्चों को दिया गया। यहां रहने वाले विद्यार्थियों ने ही इन मामलों के वीडियो बना लिए। फ़ोटो भी ले लिए। अब ये वीडियो और फ़ोटो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित है। 

जब इसके फोटो और वीडियो प्रसारित हुए तो अभिभावकों को इस बारे में जानकारी हुई। इससे वे काफी आक्रोशित हैं। रामानुजगंज में स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्रसारित वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि कुछ लोग कह रहे हैं कि बेसन को कालातीत हुए तीन महीने हो चुके हैं, इसके बाद भी उनकी बातों को अनदेखा कर खाना तैयार किया जा रहा है। इस मामले के संज्ञान में आने के बाद आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों ने जांच की बात कही है। 

इस मामले में एसडीएम रामानुजगंज देवेंद्र प्रधान ने कहा कि एक व्हाट्सएप वीडियो के माध्यम से मुझे जानकारी मिली है। इसमें जांच करा कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

janjaagrukta.com