Cash for Query केस में CBI ने टीएमसी की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा पर दर्ज की FIR

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ पर 'कैश फॉर क्वेरी' का आरोप लगाया था, जिसके बाद सीबीआई ने इस केस की जांच की।

Cash for Query केस में CBI ने टीएमसी की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा पर दर्ज की FIR

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। टीएमसी की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार को सीबीआई ने कैश-फार-क्वैरी मामले में महुआ मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। एंटी-करप्शन संस्था लोकपाल के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए ये एफआईआर दर्ज की गई है।

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ पर 'कैश फॉर क्वेरी' का आरोप लगाया था, जिसके बाद सीबीआई ने इस केस की जांच की। लोकपाल ने सीबीआई की शुरुआती जांच के नतीजों के आधार पर गुरुवार को सीबीआई को निर्देश दिया है कि वह इस मामले में टीएमसी नेता के खिलाफ शिकायतों के सभी पहलुओं की जांच करें और फिर छह महीने में अपने निष्कर्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

janjaagrukta.com