कार्रवाई : 42 प्रकरणों में 558 लीटर अवैध शराब जप्त

चुनाव के मद्देनजर तीन दिनों में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई की।

कार्रवाई : 42 प्रकरणों में 558 लीटर अवैध शराब जप्त
file photo

महासमुंद, जनजागरुकता। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लगते ही पुलिस अधीक्षक ने थाना-चौकी प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके तहत् तीन दिनों में जिले की पुलिस ने 42 प्रकरण बनाकर 558 लीटर अवैध शराब जप्त कर 42 लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

जिसमें थाना बसना में 11 प्रकरणों में 11 आरोपी को गिरफ्तार कर कुल 201.4 लीटर शराब कीमती 42000 रुपए, थाना बागबाहरा में 10 प्रकरणों में 10 आरोपी को गिरफ्तार कर कुल 160.8 लीटर शराब कीमती 34480 रुपए, थाना सरायपाली में 5 प्रकरणों में 5 आरोपी को गिरफ्तार कर कुल 111 लीटर शराब कीमती 22200 रुपए, थाना तेन्दूकोना में 4 प्रकरणों में 4 आरोपी को गिरफ्तार कर कुल 27.3 लीटर शराब कीमती 10060 रुपए, थाना पिथौरा में 04 प्रकरणों में 04 आरोपी को गिरफ्तार कर कुल 14.2 लीटर शराब कीमती 3000 रुपए, थाना पटेवा में 2 प्रकरणों में 2 आरोपी को गिरफ्तार कर कुल 12.3 लीटर शराब कीमती 4600 रुपए, थाना सांकरा में 2 प्रकरणों में 2 आरोपी को गिरफ्तार कर कुल 6.5 एमएल शराब कीमती 1300 रुपए, थाना सिंघोड़ा में 02 प्रकरणों में 2 आरोपी को गिरफ्तार कर कुल 14.5 लीटर शराब कीमती 3200 रुपए, थाना बलौदा में 1 प्रकरणों में 01 आरोपी को गिरफ्तार कर कुल 10 लीटर शराब कीमती 2000 रुपए, थाना महासमुंद में 1 प्रकरण में 1 आरोपी को गिरफ्तार कर कुल 6.3 लीटर शराब कीमती 2800 रुपए जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

janjaagrukta.com