बच्चा चोरी गैंग पर CBI का एक्शन, कई नवजात शिशुओं का रेस्क्यू

सीबीआई की टीम को अब तक मौके से कुल 7-8 नवजात बच्चे मिले हैं जिन्हें बचा लिया गया है। इस मामले में टीम ने मौके से कुछ आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

बच्चा चोरी गैंग पर CBI का एक्शन, कई नवजात शिशुओं का रेस्क्यू

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। दिल्ली में बच्चों को चुराने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में बच्चा चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। इसी को देखते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने आज बड़े पैमाने पर छापेमारी की। सीबीआई की टीम को अब तक मौके से कुल 7-8 नवजात बच्चे मिले हैं जिन्हें बचा लिया गया है। इस मामले में टीम ने मौके से कुछ आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। 

दिल्ली में बच्चा चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए सीबीआई पिछले शुक्रवार से ही सक्रिय है। जांच एजेंसी को यह भी पता चला है कि यह मानव तस्करी करने वाले इस गैंग के सदस्य अस्पतालों से नवजात बच्चों की चोरी करते थे। सीबीआई ने एक महिला समेत कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे लगातार पूछताछ जारी है।

janjaagrukta.com