मनीष सिसोदिया को नहीं मिली कोर्ट से राहत, 18 अप्रैल तक फिर बढ़ी न्यायिक हिरासत..

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 18 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में ही रहने का फैसला सुनाया है। सुनवाई के एक दिन पहले उन्होंने पत्र जारी कर कहा था कि वो जल्द बाहर आएंगे।

मनीष सिसोदिया को नहीं मिली कोर्ट से राहत, 18 अप्रैल तक फिर बढ़ी न्यायिक हिरासत..

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। आबकारी घोटाले मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 12 दिन तक बढ़ा दी है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 18 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में ही रहने का फैसला सुनाया है। सुनवाई के एक दिन पहले उन्होंने पत्र जारी कर कहा था कि वो जल्द बाहर आएंगे।

सिसोदिया की हिरासत आज यानी की 6 अप्रैल को खत्म हो रही थी। इसी को लेकर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उनकी रिमांड 12 दिन के लिए बढ़ा दी है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 18 अप्रैल को होगी। सिसोदिया शराब नीति केस में 26 फरवरी 2023 से जेल में हैं।

janjaagrukta.com