IPL 2024 : राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज मुकाबला..
सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टीमों का आमना-सामना 24 बार हुआ है। इसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है।
जनजागरुकता, खेल डेस्क। आईपीएल 2024 में अब तक 40 मुकाबले खेले जा चुके हैं। 41वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच गुरुवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा। 7 में से 5 मैच जीतकर हैदराबाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। दोनों टीमों का आमना-सामना 24 बार हुआ है। इसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है। हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर 287 खड़ा किया है। जबकि बेंगलुरु का सनराइजर्स के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर 262 है।
संभावित प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्केंडेय, टी नटराजन।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल।