CBI ने की 30 स्थानों पर छापेमारी, ऐप आधारित निवेश योजना से जुड़ा है मामला..
अधिकारियों ने इसकी जानकारी बुधवार को दी। सीबीआई का आरोप है कि, इस योजना में जनता को आभासी 'क्रिप्टो-करेंसी माइनिंग मशीन रेंटल' में निवेश करने के लिए गुमराह किया गया।
नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। सीबीआई ने 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 30 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। इनमें दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक भी शामिल है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी बुधवार को दी। सीबीआई का आरोप है कि, इस योजना में जनता को आभासी 'क्रिप्टो-करेंसी माइनिंग मशीन रेंटल' में निवेश करने के लिए गुमराह किया गया।
जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने एचपीजेड टोकन ऐप (HPZ Token App) से जुड़ी धोखाधड़ी वाली निवेश योजना में मामला दर्ज करने के बाद यह कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि, 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 30 स्थानों की तलाशी ली गई है। तलाशी में मोबाइल फोन, कंप्यूटर हार्ड ड्राइव, सिम कार्ड, एटीएम/डेबिट कार्ड, ईमेल खाते और विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेजों सहित महत्वपूर्ण डिजिटल साक्ष्य जप्त किए गए।