Amit Shah सहित कई BJP नेता के खिलाफ केस दर्ज, आचार संहिता उल्लंघन का मामला..
आरोप है कि अमित शाह के मंच पर बच्चे नजर आए थे। बच्चों का चुनावी रैली में उपयोग करने के लिए आदर्श आचार संहिता का कथित उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है।
हैदराबाद, जनजागरुकता डेस्क। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ हैदराबाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। एफआईआर में हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र की उम्मीदवार के. माधवी लता, जी किशन रेड्डी, टी यमन सिंह और राजा सिंह सहित अन्य भाजपा नेताओं के नाम भी शामिल है। आरोप है कि अमित शाह के मंच पर बच्चे नजर आए थे। बच्चों का चुनावी रैली में उपयोग करने के लिए आदर्श आचार संहिता का कथित उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल, चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की घोषणा करते हुए आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर राजनीतिक दलों को सचेत किया था। स्पष्ट रूप से कहा था कि राजनीतिक दलों को चुनाव अभियानों में बच्चों का उपयोग करने से परहेज करना चाहिए। चुनाव आयोग ने कहा था कि यदि बच्चों का इस्तेमाल चुनाव प्रचार में किया गया तो जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। चुनाव आयोग ने चुनाव संबंधी किसी भी गतिविधि में बच्चों के उपयोग के संबंध में सख्त निर्देश जारी किए हैं। राजनीतिक दलों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी रूप में चुनाव प्रचार में बच्चों का उपयोग न करें।