Crime : मोबाइल पर आए ओटीपी से 1 लाख से अधिक की धोखाधड़ी

निजी संस्थान के कर्मचारी से मोबाइल पर आए ओटीपी को पूछकर 1 लाख 28 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पचपेड़ी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Crime : मोबाइल पर आए ओटीपी से 1 लाख से अधिक की धोखाधड़ी

बिलासपुर, जनजागरुकता। पचपेड़ी क्षेत्र के जलसो में निजी संस्थान के कर्मचारी से मोबाइल पर आए ओटीपी को पूछकर 1 लाख 28 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पचपेड़ी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

जानकारी के मुताबिक, पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम जलसो में रहने वाले दिलीप कुमार बर्मन निजी संस्थान में काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि बलौदाबाजार स्थित बैंक में उनका खाता है। बैंक से उन्होंने क्रेडिट कार्ड लिया है। एक महीने पहले 10 अप्रैल को वे घर पर थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से काल आया। फोन करने वाले ने उन्हें क्रेडिट कार्ड पर बोनस पाइंट आने की बात कही। फोन करने वाले जालसाज ने उनके मोबाइल पर आए ओटीपी को पूछकर बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड से एक लाख 28 हजार रुपये पार कर दिए। जालसाजी की जानकारी होने पर उन्होंने घटना की शिकायत पचपेड़ी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

janjaagrukta.com