Swati Maliwal Case : केजरीवाल के माता-पिता का बयान दर्ज नहीं करेगी पुलिस

सीएम आवास पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस की जांच अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता पिता से आज होने वाली पूछताछ टल गई है।

Swati Maliwal Case : केजरीवाल के माता-पिता का बयान दर्ज नहीं करेगी पुलिस

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस की जांच अब केजरीवाल के परिवार तक पहुंच गई है। पहले सूचना मिली थी कि इस मामले में आज दिल्ली पुलिस अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ करेगी। लेकिन अब जानकारी मिली है कि आज पुलिस केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ नहीं करेगी।

घटना के वक्त केजरीवाल के माता पिता थे मौजूद

स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट के मामले में सीएम के माता-पिता पिता से पूछताछ होनी है। पूछताछ के पीछे का कारण यह बताया जा रहा है कि जिस समय ये घटना घटी सीएम केजरीवाल के माता-पिता घर पर ही मौजूद थे। दरअसल, पुलिस इस मामले में घर में मौजूद सभी लोगों के बयान दर्ज करना चाहती है।

सीएम आवास पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस की जांच अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता पिता से आज होने वाली पूछताछ टल गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केजरीवाल के माता-पिता ने पूछताछ के लिए 11:30 बजे का समय दिया था। लेकिन दिल्ली पुलिस की टीम नहीं पहुंची है। सीएम केजरीवाल काफी देर तक माता-पिता के साथ दिल्ली पुलिस की टीम के आने का इंतजार करते रहे। हालांकि, अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है कि पूछताछ क्यों नहीं होगी। वहीं, सीएम केजरीवाल ने कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है कि पुलिस की टीम आज क्यों नहीं आई। इसको  लेकर सीएम केजरीवाल के आवास पर आप के नेता भी पहुंचे थे। उधर, आज 23 मई को बिभव की पुलिस कस्टडी समाप्त हो रही है। आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया

स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी के मामले में पहली बार सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी तोड़ी है। एक इंटरव्यू में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मामला फिलहाल विचाराधीन है और मेरी टिप्पणी से कार्यवाही प्रभावित हो सकती है। मामले के दो वर्जन हैं। पुलिस को दोनों वर्जन की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और न्याय होना चाहिए।

आप मंत्री आतिशी ने कहा-

आतिशी ने कहा कि स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस आज अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ होगी। सभी हदें पार हो गई हैं क्या प्रधानमंत्री इतने नीचे गिर गए हैं कि बूढ़े माता-पिता को परेशान किया जा रहा है? दिल्ली की जनता अपने वोट के माध्यम से इसका जवाब देगी। यह सब भाजपा की साजिश है।

janjaagrukta.com