सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, हथियारों का बड़ा जखीरा जप्त..

यह कार्रवाई खुफिया एजेंसियों और श्रीनगर में तैनात विशेष चुनाव पर्यवेक्षकों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर की गई।

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, हथियारों का बड़ा जखीरा जप्त..

जम्मू-कश्मीर, जनजागरुकता डेस्क। Jammu-Kashmir में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास कुपवाड़ा के केरन सेक्टर के जंगलों से सुरक्षाबलों ने हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का पर्दाफाश करते हुए कई हथियार और गोला-बारूद जब्त किए हैं। इसमें AK-47 की गोलियां, हैंड ग्रेनेड, RPG राउंड और आईईडी बनाने की सामग्री समेत अन्य विस्फोटक उपकरण शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार्रवाई खुफिया एजेंसियों और श्रीनगर में तैनात विशेष चुनाव पर्यवेक्षकों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर की गई। तलाशी के दौरान टीम को एक पेड़ के पास 10 फीट गहरी गुफा मिली, जिसमें आतंकियों ने हथियार और गोला-बारूद छिपा रखे थे। इन हथियारों का मकसद चुनावों को बाधित करना और जम्मू-कश्मीर में दहशत फैलाना था।

janjaagrukta.com