बी20 शिखर सम्मेलन- क्रिप्टोकरेंसी के लिए एक वैश्विक ढांचे की जरूरत- पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा भारत के पास दुनिया का सबसे युवा टैलेंट है। भारत के साथ जितनी आपकी दोस्ती मजबूत होगी, उतनी ही समृद्धि मिलेगी।
नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। दिल्ली में आयोजित बी20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी के लिए एक वैश्विक ढांचे की जरूरत है। इसके अलावा, अब एआई पर भी ध्यान देने की जरूरत है। क्रिप्टोकरेंसी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे मुद्दों पर मंथन करने को भी कहा। इस दौरान प्रधानमंत्री ने क्रिप्टोकरेंसी पर कहा कि इससे संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण (Integrated Approach) की जरूरत है।
भारत के पास दुनिया का सबसे युवा टैलेंट
पीएम मोदी ने कहा कि भारत के पास दुनिया का सबसे युवा टैलेंट है। आज भारत इंडस्ट्री 4.0 के दौर में डिजिटल क्रांति का चेहरा बना हुआ है। भारत के साथ जितनी आपकी दोस्ती मजबूत होगी, उतनी ही समृद्धि दोनों को मिलेगी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी बताया।
उत्सव भारत के विकास को गति देने के लिए
भारत में चल रहे बी20 शिखर सम्मेलन में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। उन्होंने इस मौके पर कहा कि यह उत्सव नवप्रवर्तन के बारे में है। यह उत्सव अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी की मदद से स्थिरता और समानता लाने के बारे में है। यह उत्सव भारत के विकास को गति देने के लिए है। उन्होंने कहा कि यही बी20 शिखर सम्मेलन की थीम है।
भारत की कोशिश दुनिया को साथ लेकर चलने की
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की कोशिश इसमें भी दुनिया को साथ लेकर चलने की है। यह कोशिश इंटरनेशनल सोलर एलाइंस के तौर पर भी दिखाई देती है। कहा कि उन्हें यकीन है कि बी20 शिखर सम्मेलन ने सामूहिक परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने कहा कि बाजरा सुपरफूड है। यह पर्यावरण के अनुकूल है और छोटे किसानों का समर्थन करता है, इसलिए यह एक शानदार मॉडल है।