Accident : श्रद्धालुओं की बस में घुसा ओवरलोड डंपर, 11 की मौत, 25 घायल

श्रद्धालुओं से भरी निजी बस सीतापुर से पूर्णांगिरी (उत्तराखंड) जा रहे थे। शनिवार रात 12.15 बजे ढाबे पर भोजन-जलपान के लिए रुके, उसी दौरान तेज गति से आ रहा डंपर टकराकर पलट गया। रात एक बजे तक सात शव डंपर के नीचे से निकाले गए। दो अन्य ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

Accident : श्रद्धालुओं की बस में घुसा ओवरलोड डंपर, 11 की मौत, 25 घायल

शाहजहांपुर, जनजागरूकता डेस्क। शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र में एक ट्रक के बस के ऊपर पलट जाने से 11 लोगों की मौत हो गई और 25 घायल हो गए। ये सभी लोग अन्य साथियों के साथ निजी बस से सीतापुर से पूर्णांगिरी (उत्तराखंड) जा रहे थे। शनिवार रात 12.15 बजे ढाबे पर भोजन-जलपान के लिए रुके, उसी दौरान तेज गति से आ रहा डंपर टकराकर पलट गया। रात एक बजे तक सात शव डंपर के नीचे से निकाले गए। दो अन्य ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 25 घायलों का सरकारी अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। रात दो बजे तक राहत कार्य जारी रहा। कुछ अन्य श्रद्धालुओं के भी दबने की आशंका जताई जा रही थी। बस में 40 से अधिक श्रद्धालु होने का अनुमान जताया जा रहा। उत्तराखंड के पूर्णांगिरी में देवी माता का दरबार है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु वहां दर्शन करने जाते हैं। सीतापुर के सिंधौली से श्रद्धालुओं को एक जत्था शनिवार रात को निजी बस से रवाना हुआ था।

पुलिस के अनुसार, बस गोला मार्ग से होकर खुटार पहुंची थी। वहां चालक ने जलपान एवं भोजन के लिए बस एक ढाबे के बाहर खड़ी कर दी। कुछ श्रद्धालु ढाबे के अंदर चले गए थे, कुछ बस में बैठे रहे जबकि शेष आसपास टहल रहे थे। उसी दौरान गोला की जा रहा डंपर अनियंत्रित होकर ढाबे के बाहर खड़ी बस से टकराया, इसके बाद वहीं पलट गया। डंपर की टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कुछ श्रद्धालु डंपर के नीचे दब गए। दुर्घटना देख ढाबे में बैठे श्रद्धालुओं में भी चीखपुकार मच गई। ढाबा कर्मचारी मदद को दौड़े मगर, दुर्घटनास्थल का दृश्य भयावह था। दो श्रद्धालुओं के आधे शरीर डंपर के नीचे दबे थे, वे कराहते हुए दम तोड़ते गए। शोर-शराबा के बीच राहगीरों रोका गया परंतु, चारों ओर डंपर से बिखरी बजरी पड़ी होने से राहत कार्य शुरू नहीं हो सका। इस बीच फोन कर पुलिस बुलाई गई। आनन-फानन एक क्रेन और बैकहो लोडर का इंतजाम किया गया।

एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि बस में सवार लोग परिवारों के साथ पूर्णागिरी जा रहे थे। मृतक अलग परिवारों के हैं मगर, घायलों में एक-दूसरे के संबंधी शामिल हैं। घायलों की हालत में सुधार के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि बस में कितने लोग सवार हुए थे। थाना पुलिस के माध्यम से बस मालिक को भी सूचना भेजी जा रही है। दुर्घटना के बाद बस और डंपर चालक का सुराग नहीं लगा। आशंका जताई जा रही कि डंपर चालक नींद या नशे में वाहन दौड़ा रहा था। तेज गति के साथ वह अचानक रांग साइड में पहुंचा और बस से टकराकर पलट गया। पुलिस का कहना है कि डंपर से बजरी-रेता बस और आसपास बिखर जाने से राहत कार्य में कठिनाई आई। दुर्घटना के दौरान हुई अफरातफरी के बीच डंपर चालक व उसका सहयोग भाग गया हो। बस चालक के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा था।

इनकी हुई मृत्यु

दुर्घटना में सीतापुर के सिंधौली निवासी अजीत, सुमन देवी, आशीष, मुन्नी, शिवशंकर और सीमा की मौके पर मृत्यु हो गई। इसके बाद सीतापुर के कमलापुर निवासी स्वानमति और दो अज्ञात ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। सरस्वती, रीता, मिष्ठी, बिट्टो, गीता समेत 25 लोग घायल हैं। इनमें चार की हालत गंभीर बनी हुई है। एक श्रद्धालु डंपर के नीचे से जीवित निकाल लिया गया। उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।