कार्रवाई : राजधानी में संतोषी नगर चौक से शुभम मार्ट तक अवैध कब्जों को हटाया

इस दौरान लगभग 7-8 ठेले गुमटियों को सड़क सीमा से हटाकर यातायात व्यवस्थित किया गया। दुकानदारों द्वारा दुकानों के सामने प्रचार हेतु लगाये गये विज्ञापन बोर्ड हटाने की कार्यवाही की गई।

कार्रवाई : राजधानी में संतोषी नगर चौक से शुभम मार्ट तक अवैध कब्जों को हटाया

रायपुर, जनजागरुकता। नगर निगम रायपुर के नगर निवेश विभाग की टीमों द्वारा विभिन्न मार्गो में किये गये अवैध कब्जों को हटाकर सुगम यातायात कायम करने अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। इस क्रम में आज जोन 6 नगर निवेश विभाग की टीम ने संतोषी नगर चैक से लेकर शुभम के मार्ट बोरिया मार्ग तक मार्ग के दोनो ओर सड़क के अवैध कब्जो को हटाने अभियान चलाया एवं यातायात को सुगम बनाने कार्यवाही की। इस दौरान लगभग 7-8 ठेले गुमटियों को सड़क सीमा से हटाकर यातायात व्यवस्थित किया गया। दुकानदारों द्वारा दुकानों के सामने प्रचार हेतु लगाये गये विज्ञापन बोर्ड हटाने की कार्यवाही की गई।

इसी प्रकार नगर निवेश जोन 5 की टीम ने लाखे नगर चौक से लेकर रायपुरा मुख्य मार्ग तक अभियान चलाकर सड़क को अवैध कब्जो से मुक्त किया एवं सड़क पर रखे दुकानदारों के विज्ञापन- प्रचार बोर्डो को जप्त करने एवं सड़क पर कब्जा करके व्यवसाय कर रहे अवैध ठेलो गुमटियों को हटाकर यातायात सुगम व सुव्यवस्थित बनाने का प्रयास किया। संबंधित पुलिस थाना बल की उपस्थिति में यह कार्यवाही की गई। आगे भी विभिन्न मार्गो में अवैध कब्जे हटाने अभियान सतत जारी रहेगा।

माघव राव सप्रे वार्ड के रायपुरा क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान एक स्थान पर निर्माणाधीन भवन में भवन स्वामी द्वारा नगर निवेश विभाग की बिना अनुमति सीढ़ी का अतिरिक्त निर्माण कार्य किये जाने की शिकायत सही मिली। इस पर नगर निवेश विभाग की टीम ने थ्रीडी से सीढ़ी का बिना अनुमति किया गया अतिरिक्त निर्माण तोड़कर हटाने की कार्यवाही की।

नोटिस के बाद मेगनेटो माल एवं सयाजी होटल प्रबंधन ने की आरडब्ल्यूएच पिट की सफाई  नगर निवेश मुख्यालय उड़नदस्ता एवं सभी 10 जोनों की नगर निवेश विभाग की टीमों के अभियंताओं द्वारा विभिन्न आवासीय परिसरों, बिल्डरों के अपार्टमेंट परिसरों, व्यवसायिक संस्थानों में भूजल संरक्षण की दृष्टि से रैन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली का निरीक्षण कर कमियाँ होने पर सम्बंधित को नोटिस जारी कर प्रणाली में आवश्यक सुधार करने निर्देश दिये जा रहे है। विगत दिवस जोन क्षेत्र के तहत मेगनेटो माल और सयाजी होटल परिसर में रैन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली का निरीक्षण कर कमी होने पर प्रबंधकों को नोटिस जारी कर प्रणाली में आवश्यक सुधार करने निर्देशित किया गया। इस पर सयाजी होटल और मेगनेटो माल के प्रबंधन द्वारा अपने परिसर में रैन वाटर हार्वेस्टिंग पिट की सफाई करवाई है।

janjaagrukta.com