नगर निगम में मेयर इन काउंसिल की बैठक, कांग्रेस पार्षद ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन..

मेयर इन काउंसिल की बैठक में 12 एजेंडा पर चर्चा की गई।

नगर निगम में मेयर इन काउंसिल की बैठक, कांग्रेस पार्षद ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन..

रायपुर, जनजागरुकता। आज सोमवार को रायपुर नगर निगम में मेयर इन काउंसिल की बैठक हुई। जिसमे कांग्रेस पार्षद अनवर हुसैन अपने ही MIC के खिलाफ अर्धनग्न प्रदर्शन करने बैठ गए। 

हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड 36 के पार्षद अनवर ने बताया कि आचार संहिता के बाद आज MIC की बैठक रखी गई है, लेकिन मीटिंग में शहर के विकास से जुड़े मुद्दे शामिल ही नहीं हैं।

अनवर ने कहा कि रायपुर MIC शहर के विकास से जुड़े मुद्दे पर ध्यान नहीं देती।  शहर में जल संकट और सफाई से जुडी समस्या को लेकर अधिकारियों को लगातार अवगत कराने के बाद भी कार्य नहीं हो रहा है।  MIC को सोचना चाहिए कि आने वाले दिनों में बारिश से जल भराव की समस्या होगी, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। नगरी निकाय चुनाव को 4 महीने ही बचे हुए हैं।

महापौर के पास समय नहीं

पार्षद अनवर हुसैन ने कहा कि महापौर और उनकी MIC के पास समय शहर की समस्याओं को सुनने का समय नहीं है। अधिकारियों को कुछ भी काम बताया जाता है, वे काम करना छोड़ टालने का काम करते हैं। रायपुर नगर निगम की बहुत बुरा हालत हो गई है। आज शहर की जनता के साथ ही शहर के जनप्रतिनिधि भी परेशान है।

12 एजेंडा पर चर्चा

मेयर इन काउंसिल की बैठक में 12 एजेंडा पर चर्चा की गई, जिसमें रिटायर हो चुके अधिकारियों की संविदा नियुक्ति, कर्मचारी और अधिकारियों के इलाज के खर्च का भुगतान, निराश्रित पेंशन प्रकरण, 80 एवं 50 MLD जल संयंत्र के संचालन शामिल है।

इसके साथ ही मोटर वर्कशॉप में ड्राइवर मैकेनिक कंप्यूटर ऑपरेटर की एजेंसी के माध्यम से नियुक्ति, आनंद नगर, गायत्री नगर कविता नगर, नाला निर्माण से संबंधित एजेंडों पर चर्चा की गई है।

janjaagrukta.com