IRCTC ने पेश किया मलेशिया-सिंगापुर का शानदार टूर पैकेज, रहने व खाने की व्यवस्था रहेंगी फ्री..
इस टूर पैकेज का नाम सिजलिंग सिंगापुर एंड मैजिक मलेशिया रखा गया है। IRCTC के इस टूर पैकेज की शुरुआत कोलकाता से होगी।
जनजागरुकता, यात्रा डेस्क। आईआरसीटीसी ने टूरिस्टों के लिए मलेशिया और सिंगापुर का टूर पैकेज पेश किया है। इस टूर पैकेज का नाम सिजलिंग सिंगापुर एंड मैजिक मलेशिया रखा गया है। IRCTC के इस टूर पैकेज की शुरुआत कोलकाता से होगी। यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। इस टूर पैकेज में टूरिस्ट मलेशिया और सिंगापुर की सैर करेंगे। IRCTC के इस टूर पैकेज में टूरिस्टों के रहने और खाने की व्यवस्था फ्री में होगी।
IRCTC के इस टूर पैकेज की शुरुआत 16 अगस्त को होगी। इस टूर पैकेज की शुरुआती कीमत 93,800 रुपये रखी गई है। यह टूर पैकेज 6 दिन का है और इन दिनों में टूरिस्ट मलेशिया और सिंगापुर की सैर करेंगे। इस टूर पैकेज की बुकिंग टूरिस्ट आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। बता दें कि मलेशिया और सिंगापुर ऐसी जगहें हैं, जहां दुनियाभर से टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं। आईआरसीटीसी अब सस्ते में भारतीय टूरिस्टों के लिए यह टूर पैकेज लाया है।
किराया-
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग रखा गया है। अगर आप इस टूर पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 112800 रुपये देना होगा। वहीं, अगर आप टूर पैकेज में दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 93,800 रुपये देना होगा। अगर आप तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं, तो किराया 93,800 रुपये देना होगा। बच्चों के साथ बेड का किराया 85,300 रुपये देना होगा। बिना बेड के बच्चों का किराया 73,300 रुपये देना होगा। IRCTC के इस टूर पैकेज में टूरिस्टों को अच्छे होटल में ठहराया जाएगा और उनको ब्रेकफास्ट और लंच फ्री में मिलेगा।