भिलाई इस्पात संयंत्र के बीटीआइ सेंटर के खाने में निकला कॉकरोच.....

बीएसपी के प्रशिक्षु कैंटीन में खाना खाने पहुंचे तभी खाने के दौरान मटर पनीर की सब्जी में कॉकरोच निकला। जिसे देख कर्मचारी भड़क गया और हंगामा करने लगा।

भिलाई इस्पात संयंत्र के बीटीआइ सेंटर के खाने में निकला कॉकरोच.....

भिलाई, जनजागरुकता। भिलाई इस्पात संयंत्र के बीटीआइ सेंटर में बुधवार को प्रशिक्षण करने आए बीएसपी अधिकारी के खाने में काकरोच मिलने का मामला सामने आया हैं। बताया जा रहा कि, बीएसपी के प्रशिक्षु कैंटीन में खाना खाने पहुंचे तभी खाने के दौरान मटर पनीर की सब्जी में कॉकरोच निकला। जिसे देख कर्मचारी भड़क गया और हंगामा करने लगे। इस घटना की शिकायत बीएसपी अधिकारी ने उच्चाधिकारियों से की।

जानकारी के मुताबिक, भिलाई इस्पात संयंत्र के बीटीआइ सेंटर में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान बीएसपी अधिकारी और कर्मचारी के लिए एचआरडीसी कैंटीन में भोजन की व्यवस्था की गई है। दोपहर में 150 प्रशिक्षुओं के लिए भोजन तैयार किया जाता है। इसमें 25 अधिकारी के लिए और 125 कर्मचारी को भोजन दिया जाता है। इसमें मैन्यु भी तय है। भोजन बेहतर मिले, इस वजह से 8 माह के लिए नया ठेका दिया गया है, इसका रेट 125 रुपए थाली रखा गया हैं। 

कर्मचारियों ने बताया कि, भोजन की व्यवस्था सही से नहीं की गई। पहले राउंड में सभी कर्मियों को भोजन उपलब्ध नहीं हो पाया था। जिसके बाद जल्दबाजी में दुबारा खाना बनाया गया। वहीं दूसरे राउंड जब भोजन परोसा गया तो एक कर्मचारी जो वहां कम्प्यूटर की ट्रेनिंग देने पहुंचे थे उनकी प्लेट में काकरोच मिला। इस दौरान सभी कर्मचारी भड़क गया और हंगामा करने लगे। जिसके बाद बीएसपी अधिकारी ने शिकायत उच्चाधिकारियों से की। इस दौरान प्रभारी अधिकारी वहाँ पहुंचे और मामला शांत कराया।

वहीं बीएसपी के अधिकारियों ने खुद किचन की जांच की है। किचन में कॉकरोच नहीं था। सफाई व्यवस्था भी उन्होंने देखी है। एक प्रशिक्षु के भोजन में कहां से गिरा यह पता नहीं। वहीं ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उचित स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं। ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति से बचा जा सके।

janjaagrukta.com