छत्तीसगढ़ लोक आयोग में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, जाँच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा कि, छत्तीसगढ़ के लोक आयोग अचानक आग लगने से दफ्तर में हड़कंप मच गया। वहीं कार्यालय से सभी कर्मचारी को तुरंत बाहर निकाला गया।
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ के लोक आयोग में भीषण आग लगने का मामला सामने आया हैं। बताया जा रहा कि, छत्तीसगढ़ के लोक आयोग अचानक आग लगने से दफ्तर में हड़कंप मच गया। वहीं कार्यालय से सभी कर्मचारी को तुरंत बाहर निकाला गया। इसकी जानकारी कार्यालय अधिकारी ने पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस व फायर ब्रिगेट टीम के साथ मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास करने लगी। वहीं मामले कि जाँच में जुट गई।
बताया जा रहा कि, यह मामला कोतवाली थाना इलाके का है। वहीं लोक आयोग का दफ्तर रायपुर नगर निगम के पास स्थित है। जहाँ अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से दफ्तर में अफरा तफरी मच गया। इस दौरान सभी अपनी जान बचा इधर उधर भागने लगे। वहीं लोक आयोग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मौके पर पहुंची मीडियाकर्मियों से गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। वहीं मौके पर मौजूद अधिकारियों ने मामले को दबाने के लिए मीडियाकर्मियों को कवरेज से रोका। वहीं पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं, आग लगने के कारण कि पुष्टि नही हुई हैं।