BJP का छोटा कार्यकर्ता भी कांग्रेस के बड़े नेता को हरा देगा- राजेश मूणत
रायपुर दक्षिण सीट खाली घोषित कर दी गई है और इस पर 6 महीने के भीतर चुनाव करवाया जाएगा।
रायपुर, जनजागरुकता। विधानसभा चुनाव में रायपुर दक्षिण सीट से विजेता बने बृजमोहन अग्रवाल ने बीते सोमवार (17 जून) को विधायकी से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद रायपुर दक्षिण सीट खाली घोषित कर दी गई है और इस पर 6 महीने के भीतर चुनाव करवाया जाएगा। इस बीच, दक्षिण के उपचुनाव में विधायक राजेश मूणत ने कांग्रेस को बड़ी चुनौती दी और कहा है कि "कांग्रेस का सबसे बड़ा नेता भी रायपुर दक्षिण से चुनाव लड़ ले, बीजेपी का छोटा कार्यकर्ता भी उसे हरा देगा। कांग्रेस को जो भी बड़ा नेता लगता हो, उन्हें लड़ा लें"।
15 साल से रायपुर में नहीं बना BJP का महापौर मामले में विधायक राजेश मूणत ने कहा "इस बार BJP के कार्यकर्ता कृत संकल्पित हैं. रायपुर में 15 साल बाद BJP का मेयर बनेगा.कांग्रेस ने जो विकास रोका उसे हम आगे बढ़ाएंगे।"
NEET परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन मामले में पूर्व मंत्री, विधायक राजेश मूणत ने कहा कि कांग्रेस के लोग क्या PSC का घोटाला भूल गए. कांग्रेस सरकार ने PSC के बच्चों के साथ अन्याय किया. PSC में बड़ा घोटाला हुआ कांग्रेसी एक शब्द नहीं बोले. कांग्रेस को अपने चरित्र और चेहरे पर झांक लेना चाहिए।