कार्रवाई : अवैध रेत उत्खनन व परिवहन करते 11 हाईवा जप्त..

कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर शुक्रवार को सिमगा तहसीलदार नीलमणि दुबे ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 11 रेत से भरे हाईवा वाहनों को पकड़ा है।

कार्रवाई : अवैध रेत उत्खनन व परिवहन करते 11 हाईवा जप्त..

बलौदाबाजार, जनजागरुकता। जिले में खनिज विभाग द्वारा रेत खदानें बंद होने के बावजूद रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन जारी है। जिस पर कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर शुक्रवार को सिमगा तहसीलदार नीलमणि दुबे ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 11 रेत से भरे हाईवा वाहनों को पकड़ा है। वहीं हाईवा चालक रेत से भरे वाहनों को सड़क पर छोडकर भाग गए।

तहसीलदार नीलमणि दुबे ने बताया कि जिला कलेक्टर दीपक सोनी जी से प्राप्त दिशा निर्देश के बाद आज 11 रेत से भरे हुए अवैध परिवहन करते हाईवा वाहनों को पकड़ा गया है मौके पर रेत की रायल्टी पर्ची नहीं थी. जिसपर इन सबका प्रकरण बनाकर जिला कलेक्टर को दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। बता दें कि 15 जून से रेत खदानें बंद होने के बावजूद अवैध उत्खनन हो रहा है।

janjaagrukta.com