कोरबा बाल संप्रेषण गृह से 2 अपचारी फरार, जाँच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि, 2 नाबलिको को चोरी और मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर कोरबा बाल संप्रेषण गृह भेजा गया था। जहाँ सुरक्षा गार्ड को चकमा देकर दोनों अपचारी फरार हो गए।

कोरबा बाल संप्रेषण गृह से 2 अपचारी फरार, जाँच में जुटी पुलिस

कोरबा, जनजागरुकता। कोरबा के रिसदी स्थित बाल संप्रेषण गृह से 2 अपचारी भाग निकले। बताया जा रहा है कि, 2 नाबलिको को चोरी और मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर कोरबा बाल संप्रेषण गृह भेजा गया था। जहाँ सुरक्षा के लिए लगाए गए होमगार्ड को चकमा देकर दोनों बाल संप्रेषण गृह से फरार हो गए। घटना के बाद बालगृह में हड़कप मच गया। जिसके बाद इसकी जानकारी महिला बाल विकास विभाग और सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच पड़ताल में जुट गई।

जानकारी के अनुसार, नवागढ़ और बलौदा बाजार क्षेत्र के 2 अपचारी नाबालिको को मारपीट और चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार कर कोरबा के रिसदी स्थित बाल संप्रेषण गृह भेजा गया था। जहाँ आईसीडीएस की देखरेख में दोनों नाबलिको को रखा गया था। इस दौरान परिसर में सुरक्षा के लिए होमगार्ड के रूप में तैनात पुरुषोत्तम कुमार चकमा यह दोनों अपचारी बाल संप्रेषण गृह से फरार हो गए। जिसके बाद इसकी जानकारी महिला बाल विकास विभाग और सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही संबंधित विभाग के कर्मचारी व पुलिस मौके पर पहुंचे और अन्य लोगों का बयान दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गये।

इस दौरान एडिशनल एसपी नेहा वर्मा ने बताया कि, पुलिस के साथ-साथ संचालन से जुड़े हुए आईसीडीएस के अधिकारी भी बाल संप्रेषण गृह जायजा लेने पहुंचे। वहीं पुलिस इस मामले में अपचारी बालक के परिजन से संपर्क कर रही है। साथ ही 2 अपचारी नाबालिको की बस स्टैंड रेलवे स्टेशन और आसपास खोजबीन की जा रही हैं। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खाली हैं। पुलिस फरार दोनों अपचारी की तलाश कर रही हैं। 

janjaagrukta.com