Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय हॉकी टीम का ऐलान..
26 जुलाई से 11 अगस्त तक फ्रांस की राजधानी में होने वाले आगामी पेरिस ओलंपिक 2024 में प्रतिस्पर्धा करेगी।
जनजागरुकता, खेल जगत डेस्क। हॉकी इंडिया ने बुधवार को 16 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम की घोषणा की, जो 26 जुलाई से 11 अगस्त तक फ्रांस की राजधानी में होने वाले आगामी पेरिस ओलंपिक 2024 में प्रतिस्पर्धा करेगी। हरमनप्रीत सिंह को कप्तान और हार्दिक सिंह को उप कप्तान बनाया गया गया है। हरमनप्रीत अपने तीसरे ओलंपिक में खेलने के लिए तैयार हैं, उन्होंने 2016 रियो ओलंपिक में भारतीय टीम के सबसे युवा सदस्य के रूप में पदार्पण किया था और इसके बाद 2020 टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने में योगदान दिया था.
टीम में अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश और मिडफील्डर मनप्रीत सिंह भी शामिल हैं, जो दोनों अपना चौथा ओलंपिक खेलेंगे. डिफेंस लाइन में हरमनप्रीत सिंह, जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, सुमित और संजय शामिल हैं, जबकि मिडफील्ड में राज कुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह और विवेक सागर प्रसाद का योगदान देखने को मिलेगा. फॉरवर्ड लाइन में अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह और गुरजंत सिंह जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं.
इसके अलावा, गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक, मिडफील्डर नीलकांत शर्मा और डिफेंडर जुगराज सिंह को वैकल्पिक एथलीट के रूप में नामित किया गया है. दिलचस्प बात यह है कि जरमनप्रीत सिंह, संजय, राज कुमार पाल, अभिषेक और सुखजीत सिंह वे पांच खिलाड़ी हैं जो पेरिस में ओलंपिक में पदार्पण करने के लिए तैयार हैं.