घर के कमरे में संदिग्ध रूप में मिला बुजुर्ग का शव, मचा हड़कम्प..

मोदी चौक चांपा के पास एक घर के कमरे में संदिग्ध रूप से रूप बुजुर्ग का शव मिलने का मामला सामने आया हैं।

घर के कमरे में संदिग्ध रूप में मिला बुजुर्ग का शव, मचा हड़कम्प..

जांजगीर चांपा, जनजागरुकता। मोदी चौक चांपा के पास एक घर के कमरे में संदिग्ध रूप से रूप बुजुर्ग का शव मिलने का मामला सामने आया हैं। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेजा दिया। वहीं पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही हैं।

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान महामाया डेयरी का संचालन छोटेलाल पांडे (62) के रूप में हुई। छोटेलाल डेयरी संचालक का घर शंकर नगर वार्ड 25 में स्थित है। बताया जा रहा कि, रोज की तरह सुबह छोटेलाल की पत्नी अपने महामाया डेयरी मोदी चौक पहुंची। उस दौरान छोटेलाल पाण्डेय घर में अकेले थे। उनका बेटा अमित और बहू राजस्थान घूमने गए हुए थे। वहीं बुधवार की शाम छोटेलाल की पत्नी ने दुकान आने के लिए बार-बार फोन किया। वहीं जब छोटेलाल पांडे ने फोन नही उठाया तो उसकी पत्नी ने अपने बेटे अमित को फोन लगाकर पता करने कहा। तभी अमित ने अपने दोस्त जीवन और मनीष को घर जाकर देखने के लिए कहा। 

इस दौरान जब अमित के दोस्त जीवन और मनीष घर पहुंचे तो देखा कि, घर का दरवाजा खुला है और कमरे में छोटेलाल की संदिग्ध अवस्था में लाश पड़ी हैं।  जिसके बाद दोस्तों ने अमित और पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेजा दिया। 

शंकर नगर सहित आसपास के लोगों ने बताया कि, उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, ना ही किसी से कभी कोई विवाद हुआ। वे सामान्य जीवन जीते थे। लेकिन इस प्रकार घर के कमरे में संदिग्ध रूप से शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा कि, इस दौरान घर के कमरे में रखे पेटी का ताला भी टूटा हुआ है। जिससे आशंका जताई जा रही कि, चोरी की नियत से घुसे अज्ञात चोरो ने बुजुर्ग की हत्या कर दी होगी। रात होने की वजह से पीएम नही किया गया। गुरुवार की सुबह शव का पीएम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।वहीं पुलिस मामले की जांच की जा रही है।

janjaagrukta.com