आरबीआई ने जारी किया लिस्ट, जुलाई में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें बैंक हॉलिडेस

इस दौरान हर महीने की शुरुआत से पहले भारतीय रिजर्व बैंक छुट्टियों की सूची प्रकाशित करता है। ताकि बैंक धारी को सुविधा मिल सके।

आरबीआई ने जारी किया लिस्ट, जुलाई में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें बैंक हॉलिडेस

जनजागरुकता बिजनेस डेस्क।  बैंक धारी को कोई चेक जमा करना हो या एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने हो, ऐसे कई जरूरी काम होते हैं, जिनके लिए आपको बैंक जाना पड़ता है। कई बार हमें पता नहीं होता कि बैंक बंद हैं और हम वहां पहुंच जाते हैं। इस दौरान हर महीने की शुरुआत से पहले भारतीय रिजर्व बैंक छुट्टियों की सूची प्रकाशित करता है। ताकि बैंक धारी को सुविधा मिल सके। वहीं बैंकिंग सिस्टम में बदलाव आने के कारण अब ग्राहक छुट्टी के दिन भी मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग से एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। आरबीआई ने हर महीने की तरह जुलाई महीने में किस दिन बैंक बंद रहेंगे, इसकी लिस्ट जारी कर दी है।

जुलाई 2024 बैंक हाॅलिडे लिस्ट

  • 3 जुलाई - बेह दीनखलम त्योहार के कारण इस दिन शिलांग में बैंक अवकाश रहेगा।
  • 6 जुलाई: MHIP डे के कारण आइजोल में इस दिन बैंक हॉलिडे रहेगा।
  • 7 जुलाई: रविवार (सभी राज्य)
  • 8 जुलाई: कांग-रथयात्रा के कारण इंफाल में इस दिन बैंक हॉलिडे रहेगा।
  • 9 जुलाई: द्रुक्पा त्से-जी के कारण गंगटोक में इस दिन बैंक बंद रहेंगे।
  • 13 जुलाई: महीने का दूसरा शनिवार (सभी राज्य)
  • 14 जुलाई: रविवार (सभी राज्य)
  • 16 जुलाई: हरेला के मौके कारण देहरादून में इस दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।
  • 17 जुलाई: मुहर्रम के मौके पर पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, मेघालय, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, मिजोरम, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।
  • 21 जुलाई: रविवार (सभी राज्य)
  • 27 जुलाई: महीने का चौथा शनिवार (सभी राज्य)
  • 28 जुलाई: रविवार (सभी राज्य)

janjaagrukta.com