हाथरस सत्संग हादसे में मारे गए लोगों के पर‍िजनों से म‍िले राहुल गांधी..

राहुल गांधी ने हाथरस कांड के लिए प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया. राहुल गांधी ने हाथरस में करीब 20 मिनट तक पीड़ित परिवार से मिलकर हादसे की पूरी जानकारी ली।

हाथरस सत्संग हादसे में मारे गए लोगों के पर‍िजनों से म‍िले राहुल गांधी..

अलीगढ़, जनजागरुकता डेस्क। हाथरस में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के पर‍िजनों से मिलने व घायलों का हाल जानने के लिए लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को सुबह अलीगढ़ फ‍िर हाथरस पहुंचे। यहां पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा द‍िया।

राहुल गांधी सुबह पांच बजे दिल्ली से रवाना हुए थे। दो घंटे की सड़क यात्रा करके सात बजे पिलखना पहुंचे। इस गांव की तीन महिला और एक छह साल के बच्चे की मौत हो गई थी। यहां 40 मिनट तक पीड़ित पर‍िजनों से मुलाकात की। इसके बाद पिलखना से हाथरस के नवीपुर के निकट विभव नगर स्थित ग्रीन पार्क पहुंचे और पीड़ित पर‍िजनों से मुलाकात कर उनका दर्द बांटा।  

पीड़िता परिवार से मुलाक़ात के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी गरीब परिवार है. मुआवजा सही मिलना चाहिए. ज्यादा से ज्यादा मुआवजा मिलना चाहिए. मैं यूपी के चीफ मिनिस्टर से विनती करता हूं कि दिल खोलकर के मुआवजा देना चाहिए. इस समय इनको मुआवजे की जरूरत है. ऐसा न हो कि मुआवजा देने में 6 महीने या फिर एक साल का वक्त लग जाये। राहुल गांधी ने कहा कि पीड़ित परिवार ने बताया कि आयोजनक स्थल पर प्रशासन की कमी थी. जो अरेजमेंट होना चाहिए था वो नहीं था. परिवार बहुत दुखी है. मुश्किल में है. मैं उनकी परेशानी समझने की कोशिश कर रहा हूं.

प्रशासन की लापरवाही से हुआ हाथरस कांड- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने हाथरस कांड के लिए प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया. राहुल गांधी ने हाथरस में करीब 20 मिनट तक पीड़ित परिवार से मिलकर हादसे की पूरी जानकारी ली. राहुल गांधी ने बताया कि पीड़ित परिवार के मुताबिक मौके प्रशासन का कोई आदमी नहीं था. लापरवाही की वजह से बहुत बड़ा हादसा हुआ है. गौरतलब है कि हाथरस कांड में 121 लोगों की मौत हुई थी.

janjaagrukta.com