आयुष्‍मान भारत योजना- अब 10 लाख रुपये तक मिलेगा मुफ्त इलाज..

वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को पेश होने वाले बजट में घोषणा कर सकती है कि, आयुष्‍मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को अब 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज का दिया जायेगा।

आयुष्‍मान भारत योजना- अब 10 लाख रुपये तक मिलेगा मुफ्त इलाज..

नई दिल्‍ली, जनजागरुकता डेस्क। देश के करीब 17 करोड़ लोगों के लिए बजट 2024 में बड़ा ऐलान हो सकता है। मोदी सरकार आयुष्‍मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को अब 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज का दिया जा सकता है। इस दौरान वरिष्‍ठ अधिकारियों और सरकार के बीच बातचीत चल रही है कि, आयुष्‍मान भारत योजना के तहत अभी 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। जिसे दोगुना करने का प्रस्‍ताव सरकार के पास जा चुका है। बताया जा रहा है कि, वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को पेश होने वाले बजट में घोषणा कर सकती है कि, आयुष्‍मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को अब 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज का दिया जायेगा।

दरअसल, आयुष्‍मान भारत योजना के तहत अभी देश के करीब 12 करोड़ परिवारों को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा सरकारी और निजी अस्‍पतालों में मिलता रहा है। इस दौरान सरकार का मानना है कि इलाज के बढ़ते खर्चों को देखते हुए इसका कवरेज भी बढ़ाया जाना चाहिए। ऐसे में बजट 2024 में इस कवरेज को 5 से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जा सकता है। इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 27 जून को संसद के संयुक्त अधिवेशन में कहा था कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को भी अब आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज का लाभ मिलेगा। बता दें कि इस योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 4-5 करोड़ अतिरिक्त लाभार्थियों को शामिल किया गया है। एबी-पीएमजेएवाई के लिए 5 लाख रुपये की सीमा 2018 में तय की गई थी।

वहीं अंतरिम बजट 2024 में सरकार ने एबी-पीएमजेएवाई के लिए आवंटन बढ़ाकर 7,200 करोड़ रुपये कर दिया, जो 12 करोड़ परिवारों को माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती के लिए प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करता है। आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) के लिए 646 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। 

janjaagrukta.com