धर्म-आस्था: इस साल 22 जुलाई को रखा जाएगा पहला सावन सोमवार व्रत...
शिव मंदिर शंकर नगर के पुजारी पंडित रमेश तिवारी का कहना है कि, 22 जुलाई से सावन का पहला सोमवार मनाया जाएगा। वहीं 4 के बजाए 5 सावन सोमवार होंगे।
जनजागरुकता, धर्म-आस्था डेस्क। सावन का महीना भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने के लिए समर्पित होता है। सावन में भोलेनाथ को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद पाया जाता है। इस दौरान प्रतिवर्ष भगवान शिव की भक्ति में लीन होकर इस महाउत्सव में लाखो लोग शामिल होते हैं। इस साल 22 जुलाई को पहला सावन सोमवार मनाया जाएगा।
बता दें शिव मंदिर शंकर नगर के पुजारी पंडित रमेश तिवारी का कहना है कि, 22 जुलाई से सावन का पहला सोमवार मनाया जाएगा। सावन का समापन 19 अगस्त को होगा। इस साल 4 के बजाए 5 सावन सोमवार होंगे। सावन माह 29 दिन का होगा। सावन माह की जैसे-जैसे तिथि नजदीक आती जा रही है तो शिवालयाें में भी तैयारियां शुरू होने लगी हैं। वहीं, सावन माह में आने वाली शिवरात्रि को लेकर भी भक्त तैयारियों में जुट गए हैं। इस दौरान प्रसिद्ध शिवालयों में सावन के दौरान भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। शिव भक्त विशेष रूप से शिवालयों में जाकर पूजा-अर्चना करेंगे। वहीं भक्तों के लिए विशेष आयोजन किए जाएंगे, जिसमें भजन-कीर्तन और रुद्राभिषेक शामिल हैं।
पंडित अनूप शास्त्री के अनुसार शिव पुराण के अनुसार, सावन के महीने में मंगला गौरी व्रत का विशेष महत्व है। यह व्रत 22, 30 जुलाई और 6, 13, 19 अगस्त को रखा जाएगा। सावन सोमवार का व्रत करने से भाग्योदय होता है और भक्तों पर शिव कृपा बनी रहती है। साथ ही जीवन में सुख समृद्धि और खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए सावन सोमवार का व्रत किया जाता है। सावन में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से ग्रह-नक्षत्रों का शुभ फल प्राप्त होता और सभी दोष दूर होते हैं। क्योंकि भगवान शिव सभी ग्रह-नक्षत्र और सृष्टि के स्वामी हैं।
इन प्राचीन शिव मंदिरों में होगी पूजा-अर्चना
शहर के गल्ला मंडी स्थित रामेश्वरनाथ महादेव मंदिर, मोहल्ला दुली स्थित सिद्धेश्वरनाथ महादेव मंदिर, गोपाल आश्रम में चिंताहरण महादेव मंदिर, सांती स्थित प्राचीन सांतेश्वरनाथ महादेव मंदिर, पैमेश्वरनाथ महादेव मंदिर, जलेसर रोड काली मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी।देवरानी-जेठानी (रुद्र-शिव) मंदिर, तालागांव,बूढ़ा महादेव, रतनपुर, पातालेश्वर महादेव, मल्हार,चांटीडीह शिव मंदिर,अष्टमुखी शिव मंदिर, मध्यनगरी आदि।
इस माह विशेष मुहुर्त
- विवरण मुहूर्त
- विवाह 09 से 15 तक
- मुंडन 08 एवं 12
- अन्नप्रासन 12 एवं 24
- गृह प्रवेश 31