Smriti Irani के खिलाफ ना करें अभद्र भाषा का इस्तेमाल, Rahul Gandhi ने कार्यकर्ताओं से की अपील..

राहुल गांधी ने सभी से अपील की है कि बीजेपी नेता स्मृति ईरानी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल न करें.

Smriti Irani के खिलाफ ना करें अभद्र भाषा का इस्तेमाल, Rahul Gandhi ने कार्यकर्ताओं से की अपील..

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सरकारी बंगला खाली करने पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने टिप्पणी की है। जिसको लेकर राहुल गांधी ने एक प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सभी से अपील की है कि बीजेपी नेता स्मृति ईरानी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल न करें. 

राहुल गांधी ने एक्स पर कहा कि, 'हार जीत जीवन का एक हिस्सा है. ये लगा रहता है. मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि स्मृति ईरानी जी या किसी अन्य नेता के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने और बुरा व्यवहार करने से बचें. लोगों को नीचा दिखाना और उनका अपमान करना ताकत की नहीं, बल्कि कमजोरी की निशानी है.'

इसके बाद कई एक्स यूजर्स ने राहुल की सरहाना की. अंकित मयंक नाम के एक यूजर ने लिखा- इसी तरह के संस्कार राहुल गांधी को एक नेता से जन नायक बनाते हैं. राहुल को ऐसे संस्कार देने के लिए सोनिया गांधी जी को धन्यवाद. और भी कुछ युजरो ने राहुल गाँधी के ट्विट के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।

बता दें कि साल 2019 में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव में हराया था।

janjaagrukta.com