जम्मू कश्मीर : आतंकी फंडिंग, सुबह 5 बजे 16 जगहों पर एनआईए की दबिश

जमात-ए-इस्लामी टेरर फंडिंग मामले में जांच कार्रवाई तेज कर दी गई है। किश्तवाड़ और बारामुला में 16 जगहों पर छापा मारा है।

जम्मू कश्मीर : आतंकी फंडिंग, सुबह 5 बजे 16 जगहों पर एनआईए की दबिश

जम्मू-कश्मीर, जनजागरुकता डेस्क। जमात-ए-इस्लामी टेरर फंडिंग मामले में जांच कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसके तहत मंगलवार को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी साजिश के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 12 स्थानों पर दबिश दी थी। अब किश्तवाड़ और बारामुला में 16 जगहों पर छापा मारा है। जहां एजेंसी की टीमें सुरक्षाबलों के साथ पहुंची है।

एनआईए ने गुरुवार को जम्मू संभाग के किश्तवाड़ और कश्मीर घाटी के बारामुला जिले में दर्जनभर से अधिक ठिकानों पर पहुंची। इसमें जमात-ए-इस्लामी टेरर फंडिंग मामले में जांच की जा रही है। इससे दो दिनों पहले 12 जगहों पर छापा मारा गया था। इसके तहत घाटी में 11 व जम्मू संभाग के पुंछ में एक स्थान पर जांच की गई, जहां महिला समेत दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

सुबह मारे छापे

एनआईए प्रवक्ता ने बताया कि कार्रवाई सुबह 5.30 से 6 बजे के बीच की गई। कश्मीर में पुलवामा जिले में आठ, कुलगाम, अनंतनाग व बडगाम जिले में दबिश दी गई। इसके अलावा पुंछ में भी कार्रवाई की गई। 

इन संगठनों के ठिकानों पर पहुंची टीम

एनआईए प्रवक्ता के अनुसार मुख्य आतंकी संगठनों के छद्म नाम से संचालित संगठनों द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ), यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट, मुजाहिदीन गजवातुल हिंद, जम्मू कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स (जेकेएफएफ), कश्मीर टाइगर्स तथा पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) से जुड़े कैडर्स तथा हाईब्रिड ओवरग्राउंड वर्कर के परिसरों पर छापे की कार्रवाई की गई।

janjaagrukta.com