जल्दबाजी में उल्टी पैंट पहन विकेटकीपिंग करने पहुंच गए साहा

अचानक एलएसजी के खिलाफ फील्डिंग करते वक्त उल्टी पैंट पहनकर ही मैदान पर पहुंच गए थे।

जल्दबाजी में उल्टी पैंट पहन विकेटकीपिंग करने पहुंच गए साहा

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। जल्दबाजी में कोई काम खत्म करने के चक्कर में कई बार कुछ ना कुछ गलती हो ही जाती है। अब चाहे काम पर्सनल हो या प्रोफेशनल। जल्दबाजी के कारण सार्वजनिक जगह पर मशहूर खिलाड़ी, सेलिब्रिटी से बड़ी गड़बड़ी हो गई है। गुजरात टायंट्स के विकेट कीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के साथ घटना हुई है। अचानक एलएसजी के खिलाफ फील्डिंग करते वक्त उल्टी पैंट पहनकर ही मैदान पर पहुंच गए थे।

हालांकि साहा को ग्राउंड पर पहुंचते ही पता चल गया था कि वह उल्टी पैंट पहनकर आ गए हैं। मगर, समय कम होने के चलते वे उल्टी पैंट पहनकर ही कीपिंग करने लगे थे। फिल्डिंग करते वक्त उल्टी पैंट पहनकर ही मैदान पर पहुंच गए थे। इसके बाद मैदान पर मौजूद कप्तान हार्दिक पांड्या व तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की हंसी छूट गई। 

उल्टी पैंट पहनने की वजह भरत ने बताई

पैंट को लेकर 2 ओवर बाद जब साहा को अच्छा महसूस नहीं हुआ, तो वे वापस गए और उनकी जगह केएस भरत ने ली। इधर आईपीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर शेयर वीडियो में केएस भरत ने बताया कि, साहा की जगह पहले वह कीपिंग के लिए आने वाले थे, मगर अंपायर ने उन्हें मना कर दिया। अंपायर का फैसला सुनते ही वे जल्दबाजी में उल्टा पैंट ही पहन लिए और मैदान पर पहुंच गए।

बल्लेबाजी में साहा ने दिखाया जलवा

बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ओपनिंग करने आए रिद्धिमान साहा ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। पावर प्ले में उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों पर ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी। वहीं साहा ने 43 गेंदों पर 188.37 की स्ट्राइक रेट से 81 रन बनाए थे। GT ने इस मैच को 56 रन से जीतकर प्वॉइंट्स टेबल पर अपना दबदबा बनाए रखा।

janjaagrukta.com