इंजीनियरिंग-प्रबंधन की पढ़ाई में उम्र की कोई सीमा नहीं

छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार का बड़ा फैसला है। वहीं इसके तहत जो भी सीटें खाली रहेंगी उन पर किसी भी राज्य के विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे।

इंजीनियरिंग-प्रबंधन की पढ़ाई में उम्र की कोई सीमा नहीं
file photo

रायपुर, जनजागरुकता। इंजीनियरिंग-प्रबंधन की पढ़ाई से उम्र बंधन की सीमा को छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने हटा दिया है। इसके साथ ही जो भी सीटें खाली रहेंगी उन पर किसी भी राज्य के विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे। उम्र बंधन हटने से अब प्रदेश के कालेजों में कोई भी व्यक्ति कभी भी इंजीनियर बन सकेगा। अभी तक प्रदेश में अधिकतम 30 वर्ष के विद्यार्थी इंजीनियरिंग में प्रवेश ले पाते थे।

अन्य राज्यों का 10 प्रतिशत कोटा खत्म 

प्रदेश के सरकारी कालेजों में केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को ही प्रवेश दिया जाता रहा है। अन्य राज्यों का 10 प्रतिशत कोटा होता था। अब अन्य राज्यों का 10 प्रतिशत कोटा को खत्म करके जितनी भी रिक्त सीट होगी उन पर दाखिला कराया जाएगा।

इसी शिक्षा सत्र 2023 से ये नियम प्रभावी होंगे

निजी स्थानों में 15 प्रतिशत मैनजमेंट कोटा भी होगा। विद्यार्थी के डाक्यूमेंट का वैरीफिकेशन प्रवेशित संस्थान में ही होगा। अभी तक यह काउंसिलिंग में होता था। इंजीनियरिंग के संस्थानों की तरह अब प्रबंधन, पालिटेक्निक, फार्मेंसी, मास्टर आफ कंप्यूटर एप्लीकेशन में भी दाखिले की उम्र सीमा को हटा दिया गया है। तकनीक शिक्षा विभाग के दाखिले के नियम को संशोधित कर राज्य सरकार ने इसे राजपत्र में प्रकाशित कर दिया है। इसी शिक्षा सत्र 2023 से ये नियम प्रभावी होंगे।

janjaagrukta.com