विवादों का स्थल.. इस बार आईजीकेवी एग्रीकल्चर प्रवेश परीक्षा में थमा दिया गया उद्यानिकी का पर्चा

छात्रों की प्रबंधन से मांग है कि परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा ली जाए। गलत प्रश्न पत्र की जानकारी देने के बाद भी प्रशासन ने कह दिया कि इसे ही हल करना पड़ेगा।

विवादों का स्थल.. इस बार आईजीकेवी एग्रीकल्चर प्रवेश परीक्षा में थमा दिया गया उद्यानिकी का पर्चा

रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ का इंदिरा गांधी कृषि यूनिवर्सिटी फिर विवादों में है। एग्रीकल्चर प्रवेश परीक्षा में छात्रों को उद्यानिकी के प्रश्नपत्र बांट दिए गए। इससे बच्चों का भविष्य अधर में आ गया है। यहां तज्जुब की बात ये है कि गलत प्रश्न पत्र की जानकारी देने के बाद भी प्रशासन का रवैया शांत रहा और कह दिया गया कि इसे ही हल करना पड़ेगा। छात्रों की प्रबंधन से मांग है कि परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा ली जाए। 

बता दें कि आईजीकेवी कुछ सालों से लगातार विवादों में है। यहां के विद्यार्थियों को किसी न किसी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उनका भविष्य खतरे में आ सकने की आशंका है। इस बार के नए विवाद में आईजीकेवी में गहरा मामला है। 

40 छात्रों को बांट दिए पर्चा

इस बार की गलती बड़ी है। परीक्षा के दौरान दूसरे सब्जेक्ट का प्रश्न पत्र एक-दो नहीं बल्कि 40 छात्रों को बांट दिए गए। मामले पर एनएसयूआई प्रदेश सचिव और कृषि यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत छात्र सुजीत सुमेर के अनुसार ऐसी घटना पहली बार नहीं है, बल्कि पहले भी इस तरह की बड़ी गलती विश्वविद्यालय में होती रही है जिससे परीक्षार्थियों को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ रही है। 

गलतियां सुधारने की बजाय हल करने कहा

यहां एक बात और आश्चर्य में डालने वाला रहा कि प्रशासन का रवैया गलतियों को सुधारने की बजाय छात्रों से गलत प्रश्न पत्र की जानकारी मिलने के बाद भी शिक्षकों ने वही पर्चा हल करने की बात कही।

फिर परीक्षा हुई तो ऐसे फंसेगा पेंच

परेशान छात्रों ने जब प्रबंधन से इसकी शिकायत की तब जाकर एग्रीकल्चर की परीक्षा कराने का आश्वासन दिया गया। यहां मामले पर पेंच ऐसे फंस रहा है कि अगर केवल 40 विद्यार्थियों की परीक्षा फिर से कराई जाएगी तो उनकी रैंकिंग भी इस परीक्षा के आधार पर तय होगी। यानि परिणाम के बाद उनके एडमिशन में भी देरी तय है। ऐसे में उनका काफी समय बर्बाद जाएगा। छात्रों की प्रबंधन से मांग है कि परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा ली जाए। बता दें कि आईजीकेवी में विवादों का मामला आते रहता है।

janjaagrukta.com