महिला पहलवानों के प्रदर्शन में नया मोड़, साक्षी मलिक ने आंदोलन से दूरी बनाई

आंदोलनरत पहलवानों ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर लगभग डेढ़ घंटे अपनी बात रखी थी। उसके बाद साक्षी मलिक ने अपनी रेलवे की नौकरी में वापस आ गई।

महिला पहलवानों के प्रदर्शन में नया मोड़, साक्षी मलिक ने आंदोलन से दूरी बनाई

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। महिला पहलवानों के शोषण के खिलाफ चल रही लड़ाई में नया मोड़ आ गया है। बड़ी खबर के मुताबिक पहलवान साक्षी मलिक ने इस आंदोलन से अपने को अलग कर लिया है। इसके साथ वे अपनी रेलवे की नौकरी में काम पर लौट गई हैं।

प्रदर्शन के बीच पहलवानों ने शनिवार रात 11 बजे गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर लगभग डेढ़ घंटे अपनी बात रखी थी। सुत्रों के मुताबिक मंत्री शाह ने पहलवानों से तब मुलाकात की है जब खाप पंचायतों की ओर से केंद्र को 9 जून तक का अल्टीमेटम दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहलवानों ने अमित शाह से सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है। इसके बाद गृह मंत्री ने पहलवानों से बिना भेदभाव के पूरी जांच का भरोसा दिया। वहीं शाह ने पहलवानों से मामले पर कहा कानून अपना काम करेगा। पुलिस जांच कर रही है। 

जोश की बजाय समझदारी से काम लें

इधर मामले पर ओलंपियन साक्षी मलिक की मां सुदेश मलिक ने दावा किया कि साक्षी, विनेश और बजरंग ने केंद्रीय गृह मंत्री शाह से मुलाकात की है। इस दौरान गृह मंत्री ने तीनों खिलाड़ियों से कहा कि वे जोश की बजाय समझदारी से काम लें।

कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत होगी

शाह से मुलाकात के बाद पर सुदेश मलिक ने बताया कि शाह ने पहलवानों को आंदोलन समाप्त करने के लिए समझाया। कहा कि किसी पर भी कार्रवाई नहीं होगी। मुलाकात के दौरान पहलवानों ने बृजभूषण की गिरफ्तारी पर ही जोर दिया। इस पर शाह ने कहा, कोई भी कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत होगी। बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर शोषण का आरोप लगाकर महिला पहलवान उनके खिलाफ लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।

janjaagrukta.com