महासमुंद जिले में पर्याप्त मात्रा में रासायनिक खाद व बीज उपलब्ध

कृषि विभाग जिले के समस्त किसान बंधुओं से खाद एवं बीज के अग्रिम उठाव करने के लिए अपील की है।

महासमुंद जिले में पर्याप्त मात्रा में रासायनिक खाद व बीज उपलब्ध
file photo

महासमुंद, जनजागरुकता। जिले के सहकारी समितियों में 1 अप्रैल से किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण एवं कृषि आदान जैसे- बीज, उर्वरक, वर्मी कम्पोस्ट का वितरण प्रारंभ हो चुका है। उप संचालक कृषि एफ.आर. कश्यप ने बताया कि जिले के सहकारी समितियों में उर्वरक का लक्ष्य 97300 मीट्रिक टन निर्धारित है। जिसके विरूद्ध 15 जून तक 50921 मीट्रिक टन भण्डारण पश्चात किसानों द्वारा 24480 मीट्रिक टन उर्वरक का अग्रिम उठाव कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सहकारी समितियों में खाद एवं बीज की उपलब्धता है एवं किसानों को सहजता से प्राप्त हो रहा है। साथ ही पर्याप्त मात्रा में वर्मी कम्पोस्ट का भंडारण किया गया है।

उप संचालक कृषि ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड अंतर्गत महासमुंद जिले को कुल 42300 लाख रुपए का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके तहत किसानों द्वारा 17296 लाख रुपए का कृषि ऋण लिया जा चुका है। जो कि लक्ष्य के विरूद्ध 40.89 प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति हो चुकी है। जिले के सहकारी समितियों में 31,722 क्विंटल धान व अन्य बीजों का भंडारण किया जा चुका है। इसमें से कृषकों द्वारा 10097.50 क्विंटल बीज का उठाव कर लिया गया है। जो कि भंडारण के विरूद्ध 32 प्रतिशत है। कृषि विभाग जिले के समस्त किसान बंधुओं से खाद एवं बीज के अग्रिम उठाव करने के लिए अपील की है। ज्ञात है कि कलेक्टर प्रभात मलिक ने समय-सीमा की बैठक में खाद-बीज भंडारण एवं वितरण की समीक्षा की थी एवं किसानों से समय पूर्व धान, बीज उठाव के लिए अपील किए थे।  

janjaagrukta.com